राज्यपाल से मिले एमपी निजी यूनिवर्सिटी संघ के पदाधिकारी
राज्यपाल से मिले एमपी निजी यूनिवर्सिटी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने गुरुवार को भोपाल में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल से मुलाकात की। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को शिक्षा क्षेत्र की गुणवत्ता को लेकर चर्चा की साथ ही राज्यपाल से निजी विश्वविद्यालयों को सरकार से वित्तीय सहायता दिलाने का आग्रह किया। संघ के पदाधिकारियों ने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में इनोवेशन और इनक्यूवेशन सेंटर स्थापित करने हेतू वित्तीय सहायता व विभिन्न शासकीय विभागों से संयोजन कराए जाने की मांग की।
17 सितंबर को गठित हुई है नई कार्यकारिणी
बता दें कि एमपी प्राइवेट यूनिवर्सिटी संघ की नई कार्यकारिणी का चयन इसी महीने हुआ है। बीते दिनों भोपाल की एक निजी होटल में प्राइवेट यूनिवर्सिटी एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें निजी विश्वविद्यालय संघ की नई कार्यकारिणी का चयन किया गया। बैठक में सर्वसम्मिति से नवीन कार्यकारिणी चुनी गई है। बैठक में लिए गए निर्णय के बाद चुनी गई नई कार्यकारिणी में सेज यूनिवर्सिटी (SAGE UNIVERSITY) के कुलपति डॉ. संजीव अग्रवाल को नया अध्यक्ष चुना गया है। इसके साथ ही एलएनसीटी यूनिवर्सिटी (LNCT UNIVERSITY) के सचिव अनुपम चौकसे को कार्यकारी अध्यक्ष व एकेएस यूनिवर्सिटी (AKS UNIVERSITY) के चेयरमैन अनंत सोनी को भी कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है।