राजस्व महाअभियान के तहत इ-केवायसी, नक्शा तरमीम यान बंटान व राजस्व खातों के खसरों को आधार से लिंक करने अब ऐसे ही आयोजनों की पड़ताल की जा रही है। यहां साम़ुहिक भोज में गांव व समाज के लोग उपस्थित होते हैं और उनके खातों को खसरे से लिंक कराने या इ-केवायसी कराना आसान होता है। साथ ही इसकी जानकारी और सुझाव तो दिया ही जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
PM Kisan Yojana: ‘फार्मर रजिस्ट्री’ होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम बैरसिया तहसील से शुरुआत
बैरसिया तहसील से इसकी शुरुआत कर दी गई है। रविवार के दिन ही पटवारियों से लेकर अन्य राजस्व कर्मचारी- अधिकारियों को काम पर बुलाया था। यहां कुछ सामाजिक कार्याक्रम हो रहे थे, जिनमें पटवारियों को भेजकर लोगों को कार्यक्रम के बाद इ-केवायसी के लिए शिविर व तहसील कार्यालय आने की समझाइश दी गई। खास बात ये कि लोग पहुंचे भी। जिससे एक दिन में 1900 प्रकरणों का निपटान हुआ। इसमें 1173 प्रकरण इ-केवायसी के ही निपटाए गए। नक्शा तरमीम यानि बंटान के 572 ओर फार्मर रजिस्ट्री के 113 मामले निपटाए।