– पोस्ट ऑफिस अकाउंट को आधार से लिंक कराने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाना होगा। आप बैंकों की तरह पोस्ट ऑफिस अकाउंट को ऑनलाइन आधार से लिंक नहीं करा सकते। इसका कारण यह है कि ज्यादातर पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन सुविधा नहीं है।
– देश में 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस का नेटवर्क है। पोस्ट ऑफिस अकाउंट होल्डर्स के पास अपना अकाउंट आधार से लिंक कराने के लिए तीन माह से भी कम का समय है। वहीं बैंक अकाउंट होल्डर्स को अकाउंट आधार से लिंक कराने के लिए लगभग 6 माह का वक्त मिला था।
– प्रमोद शर्मा, होशंगाबाद रोड निवासी
– प्रदीप शर्मा, निवासी अरेरा कॉलोनी
– पी.यू तिवारी, निवासी कटारा
– अमित कनौजिया, निवासी माता मंदिर
– आर एस परिहार, अरेरा कॉलोनी ग्रामीण इलाकों में हैं ज्यादा पोस्ट ऑफिस अकाउंट होल्डर्स :
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश सहित देश के ग्रामीण इलाकों में पोस्ट ऑफिस का नेटवर्क ज्यादा है। छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में लोग पोस्ट ऑफिस में ज्यादा पैसे जमा करते हैं। कम समय होने के कारण ग्रामीण इलाकों में कस्टमर्स को अपना अकाउंट आधार से लिंक कराने में दिक्कत हो सकती है।
– इससे पहले केंद्र सरकार ने बैंक अकाउंट खोलने के लिए आधार जरूरी कर दिया था। वहीं मौजूदा बैंक अकाउंट होल्डर्स को 31 दिसंबर तक आधार डिटेल देनी होगी। केंद्र सरकार ने बेनामी डील और ब्लैकमनी पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया है।
– पिछले महीने सरकारी स्कीमों और सब्सिडी लेने के लिए आधार डिटेल देने की समय सीमा बढ़ा कर 31 दिसंबर कर दी थी। यानी जिन लोगों के पास आधार नहीं है वे 31 दिसंबर तक सरकारी स्कीमों का लाभ ले सकते हैं।
– जानकारों का मानना है कि सरकारी स्कीमों का फायदा लेने के लिए आधार डिटेल देने की समय सीमा बढ़ाए जाने से 135 स्कीमों के बेनिफिशरीज को राहत मिली है।