scriptपोस्‍ट ऑफिस में भी जरूरी हुआ आधार, जानिये कब तक देनी होगी डिटेल… | now aadhaar is must for post office deposits | Patrika News
भोपाल

पोस्‍ट ऑफिस में भी जरूरी हुआ आधार, जानिये कब तक देनी होगी डिटेल…

भोपाल में पोस्ट आॅफिस खातों के आधार से लिंक होने का किसी ने किया समर्थन तो किसी ने गिनाई परेशानियां।

भोपालOct 06, 2017 / 07:49 pm

दीपेश तिवारी

post office aadhar card link
भोपाल। सरकार ने बैंक खातों के बाद अब पीपीएफ, राष्ट्रीय बचत पत्र योजना, किसान विकास पत्र और पोस्ट ऑफिस डि‍पॉजि‍ट के लि‍ए भी आधार जरूरी कर दि‍या है।
मौजूदा डिपॉजिटर्स को अपने अकाउंट को आधार से लि‍ंक कराने के लि‍ए 31 दिसंबर, 2017 तक का वक्त दि‍या गया है। पोस्‍ट ऑफिस जाकर आधार डिटेल देनी होगी। कुछ जानकारों के अनुसार यह अच्छा निर्णय है, लेकिन इसमें आने वाली समस्याओं से भी वे इनकार नहीं कर रहे हैं। कई जानकार मानते हैं कि इससे फायदा तो होगा लेकिन लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा।
इन समस्याओं के सामने आने का अंदेशा…
– पोस्‍ट ऑफिस अकाउंट को आधार से लिंक कराने के लिए आपको पोस्‍ट ऑफिस जाना होगा। आप बैंकों की तरह पोस्‍ट ऑफिस अकाउंट को ऑनलाइन आधार से लिंक नहीं करा सकते। इसका कारण यह है कि ज्‍यादातर पोस्‍ट ऑफिस में ऑनलाइन सुविधा नहीं है।
– देश में 1.5 लाख पोस्‍ट ऑफिस का नेटवर्क है। पोस्‍ट ऑफिस अकाउंट होल्‍डर्स के पास अपना अकाउंट आधार से लिंक कराने के लिए तीन माह से भी कम का समय है। वहीं बैंक अकाउंट होल्‍डर्स को अकाउंट आधार से लिंक कराने के लिए लगभग 6 माह का वक्त मिला था।
ये बोले राजधानीवासी :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश व देश के हर जगह के पोस्‍ट ऑफिस उपभोक्ताओं को अब आधार लिंक करवाना होगा। जिसके बाद भोपाल के कुछ लोगों में जहां इसे लेकर परेशानी की स्थिति देखी गई वहीं कुछ इसे अच्छा व सही फैसला बता रहे हैं।
पहले बैंक एकाउंट आधार से लिंक कराए अब मोबाइल तक तो पूरी तरह आधार से लिंक हो नहीं पाए हैं कि ये एक ओर नई परेशानी सामने आ गई। हम उत्तर प्रदेश से हैं मेरा पोस्ट आॅफिस का खाता वहां है, साल में एक बार जाना हो पाता है। अब मैं क्या और कैसे करुं।
– प्रमोद शर्मा, होशंगाबाद रोड निवासी
मेरा आधार ही बाहर का है अब तक तो मोबाइल पर ही लिंक नहीं हो पाया अब पोस्ट आॅफिस के फिर चक्कर लगाएं। सरकार ने भी मजाक बना रखा है।
– प्रदीप शर्मा, निवासी अरेरा कॉलोनी
मैं एक ग्रहणी हूं, मेरा एकाउंट शादी के बाद यहां खुला जबकि मेरा आधार बाहर का है। अभी तक मोबाइल तक तो लिंक हुआ नहीं अब पोस्ट आॅफिस के चक्कर बार बार कैसे लगाउं।
– पी.यू तिवारी, निवासी कटारा
सरकार के लिए ये जरूरी है कि सबका सारा सिस्टम आधार से लिंक रहे। अच्छा है धीरे धीरे सब कर रही है। एक साथ करती तो मुश्किल होती। आधार से पूरी तरह लिंक हो जाने के बाद सबकी सच्चाई सामने आ जाएगी।
– अमित कनौजिया, निवासी माता मंदिर
जरूरी है ये सब जोड़ना इसके बाद ही सब साफ हो पाएगा कि कहा क्या गड़बड़ी है। थोड़ी परेशानी होगी पर देश के लिए सब करना होगा।
– आर एस परिहार, अरेरा कॉलोनी

ग्रामीण इलाकों में हैं ज्‍यादा पोस्‍ट ऑफिस अकाउंट होल्‍डर्स :
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश सहित देश के ग्रामीण इलाकों में पोस्‍ट ऑफिस का नेटवर्क ज्‍यादा है। छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में लोग पोस्‍ट ऑफिस में ज्‍यादा पैसे जमा करते हैं। कम समय होने के कारण ग्रामीण इलाकों में कस्‍टमर्स को अपना अकाउंट आधार से लिंक कराने में दिक्‍कत हो सकती है।
– इससे पहले केंद्र सरकार ने बैंक अकाउंट खोलने के लिए आधार जरूरी कर दिया था। वहीं मौजूदा बैंक अकाउंट होल्‍डर्स को 31 दिसंबर तक आधार डिटेल देनी होगी। केंद्र सरकार ने बेनामी डील और ब्‍लैकमनी पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया है।
सरकारी स्‍कीमों और सब्सिडी के लिए आधार पर राहत :
– पिछले महीने सरकारी स्कीमों और सब्सिडी लेने के लिए आधार डिटेल देने की समय सीमा बढ़ा कर 31 दिसंबर कर दी थी। यानी जिन लोगों के पास आधार नहीं है वे 31 दिसंबर तक सरकारी स्‍कीमों का लाभ ले सकते हैं।
– जानकारों का मानना है कि सरकारी स्‍कीमों का फायदा लेने के लिए आधार डिटेल देने की समय सीमा बढ़ाए जाने से 135 स्‍कीमों के बेनिफिशरीज को राहत मिली है।

Hindi News / Bhopal / पोस्‍ट ऑफिस में भी जरूरी हुआ आधार, जानिये कब तक देनी होगी डिटेल…

ट्रेंडिंग वीडियो