scriptपासपोर्ट तैयार रखें कुंभ राशि के लोग,  NEW YEAR में करेंगे विदेशों की सैर | new year 2017 astrology, aquarius (Kumbha) Rashifal | Patrika News
भोपाल

पासपोर्ट तैयार रखें कुंभ राशि के लोग,  NEW YEAR में करेंगे विदेशों की सैर

नए साल में बदल रही है गृहों की चाल। इसका असर हर एक राशि पर पड़ने वाला है। कैसा रहेगा आपका नया साल किसके घर आएगी नई कार, कौन जाएगा विदेश घूमने, mp.patrika.com पर जानिए एक क्लिक पर अपनी राशि का फल। 

भोपालDec 31, 2016 / 05:03 pm

Manish Gite

Kumbha Rashifal 2017 in Hindi

Kumbha Rashifal 2017 in Hindi


निजी या सरकारी नौकरी कर रहे कुंभ राशि के लोगों के संबंध बॉस से बेहतर हो जाएंगे। आपके बॉस आपसे खुश होकर आपको नई जिम्मेदारी भी देंगे। इस साल प्रमोशन के भी योग है। साथ ही मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। दफ्तर के काम से यात्राएं भी होंगी जो अच्छी साबित होंगी। कुम्भ राशि के लोगों के लिए 2017 काबिलियत साबित करने का बड़ा मौका देने जा रहा है। इसलिए अवसर पहचानें और काम में जुट जाएं।

mp.patrika.com पर जानिए पर जानिए 2017 में कैसा रहेगा कुंभ राशि का भविष्यफल।

विदेश में लहराएंगे परचम
आपका उत्तम कार्य आपके वेतन बढ़ोत्तरी का कारण बनेगा। विदेश जाकर नौकरी करने के जो आपने प्रयास किए हैं वे सफल होने वाले हैं। इस पर भी विदेश में देश का परचम लहराएंगे। जो अब तक बेरोजगार हैं, वे भी नए साल में ज्वाइन करने वाले हैं। व्यवसाय में पार्टनरशिप के जरिए आप अच्छा लाभ कमा पाएंगे। साल के अंत में व्यापार में कुछ परेशानी आ सकती है इसलिए सावधान रहना होगा।

रुका हुआ पैसा मिल जाएगा
नए साल में आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। फिजूलखर्ची पर लगाम जरूरी है। जहां जरूरी हो वहां यथासंभव बचत करने का प्रयास करें। आर्थिक मामलों को लेकर हुई यात्राएं आपके लिए अच्छी रहेंगी। रुका हुआ पैसा मिलने की पूरी उम्मीद है। जहां जोखिम है वहां निवेश से बचें। आपका आत्मविश्वास जहां बढ़ा हुआ है वहीं से धन कमाएं। कई स्रोतों से आय हो सकती है। इस अवधि में आप कड़ा परिश्रम कर धन कमा सकते हैं।


विदेश में उच्च शिक्षा के लिए जाएंगे
छात्रों को नए साल में कोई बड़ी सफलता मिलने के योग बन गए हैं। उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का योग है। जो छात्र विदेश में पढ़ाई करने वाले हैं वे अपना पासपोर्ट तैयार रखें। प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वालों के लिए समय अनुकूल है, कुल मिलाकर इस अवधि के दौरान आप शिक्षा संबंधी सभी कार्यों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।


मौज-मस्ती में गुजरेगा आपका साल
नया साल मौज-मस्ती और शौक पूरा करने में गुजरेगा। इसमें आप धन खर्च भी अधिक करेंगेष आपका पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा। आप नई ऊर्जा महसूस करेंगे। किसी ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल या धार्मिक स्थल की सैर करेंगे और तरोताजा होकर लौटेंगे। पत्नी का भी साथ अच्छा रहेगा। परिवार के साथ इन यात्राओं पर जाकर आपको आत्मिक शांति का अनुभव होगा। कुछ पुराने विवादों से जुड़े मामलों में आपको राहत मिल सकती है। परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा। पैतृक संपत्ति से जुड़े मसले सुलझेंगे। बड़े-बुज़ुर्गों की सलाह जरूर मानें।


नए प्रेमी जोड़ों के लिए बेहतर है नया साल
प्रेम संबंध जुड़ने के लिए नया साल बेहद खास है। प्रेमी जोड़ों का समय मौज-मस्ती में कटेगा। प्रेमी की ओर आपका झुकाव रहेगा। रोमांस के भी भरपूर मौके मिलेंगे। आपको अपने दफ्तर का कोई साथी पसंद करने लगेगा। एक से अधिक लोगों की तरफ आप झुक सकते हैं। इसलिए सतर्क रहें और मानहानि से बचें। आपके विवाह की बात भी चलेगी। नये साल में आपका प्रेमी आपका जीवनसाथी बन जाएगा।

दमे की बीमारी हो सकती है
ग्रहों के मुताबिक नए साल में वैसे तो आपका स्वास्थ्य सामान्य है। फिर भी दमे की बीमारी से बचने का प्रयास करें। मेडिकल चेक-अप करवाते रहें। सर्दी खांसी लगी रहेंगी।अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए नियमित व्यायाम करें। अधिक यात्राओं से थकावट हो तो विश्राम करें। यदि आपकी उम्र ज्यादा है तो समय से दवा लीजिए।


कुंभ वाले ये करें उपाय
1. शनिदेव की नियमित पूजा करें।
2. साधु, सन्यासियों व गरीब बच्चों को भोजन कराएँ।
3. भैरवजी के दर्शन रविवार को जरूर करे।
4. काली उड़द, काले चने और काली मिर्च का अधिक उपयोग करें।
5. गरीब और मजदूर वर्ग का सम्मान करें और उनकी मदद करें।

Hindi News / Bhopal / पासपोर्ट तैयार रखें कुंभ राशि के लोग,  NEW YEAR में करेंगे विदेशों की सैर

ट्रेंडिंग वीडियो