MUST READ: यात्रियों के लिए जरुरी खबर, अब ट्रेन में सफऱ के लिए रखनी होगी RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट
करीब 67% तक यात्री वर्तमान समय में ई-टिकटिंग करवाते हैं। अधिकारियों का कहना है कि शुरुआत में स्पेशल ट्रेनों, नई वीकली स्पेशल, पर्यटन, धार्मिक यात्रा गाड़ियों की जानकारी प्रदान की जाएगी। अगले चरण में अन्य ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को उपलब्ध हो सकेगी।
रखनी होगी रिपोर्ट
भोपाल रेल मंडल ने मंडल के सभी स्टेशनों से ट्रेनों में यात्रा के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट साथ रखने को कहा है। मंडल से 100 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं। रेलवे का मानना है कि यदि यात्री जागरूक रहे, तो संक्रमण को मात दी जा सकती है। स्टेशनों पर यात्रियों की जांच के लिए थर्मल स्क्रीनिंग एवं आरटीपीसीआर, एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था है, लेकिन यात्रियों और ट्रेनों की संख्या के मुकाबले फिलहाल यह सुविधा अपर्याप्त है।