इसका संचालन पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (पीटीआरआइ) द्वारा किया जाएगा। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग दीपक पांडे के मुताबिक, पूर्व में भी योजना लाई गई थी। छात्रों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना एक अच्छी पहल है।
ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’ छात्र-छात्राओं को दी जाएगी जानकारी
-ट्रैफिक नियमों पर आधारित विशेष किताबें तैयार की जाएगी। यह छात्रों को वितरित की जाएंगी।
-प्रत्येक कक्षा के लिए अलग-अलग पाठ्यक्रम तैयार होगा और उनकी उम्र व समझ के अनुसार ही शिक्षा दी जाएगी। -ट्रैफिक नियमों को समझाने किताबों को मनोरंजन यानी कॉमिक्स, कहानियां व चित्रों के माध्यम से बनाया गया है।
-ट्रैफिक सिग्नल, सड़क पार करने के नियम, हेलमेट और सीट बेल्ट का महत्त्व बताया जाएगा। -यातायात के व्यावहारिक सत्र और समय समय पर स्कूल में प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, पोस्टर बनाना व व्यावहारिक कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।
-गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के लिए ट्रैफिक नियमों पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी।