scriptलोकरंग से होगा नए रवीन्द्र भवन कन्वेंशन सेंटर का आगाज | New Rabindra Bhawan Convention Center will be inaugurated from Lokrang | Patrika News
भोपाल

लोकरंग से होगा नए रवीन्द्र भवन कन्वेंशन सेंटर का आगाज

कोरोना के चलते लोकरंग में नहीं होगा भव्य आयोजन, सिर्फ मप्र की जनजातीय और लोकनृत्य की होंगी प्रस्तुतियां

भोपालJan 20, 2022 / 07:49 pm

hitesh sharma

ravindra.jpg
भोपाल। रवीन्द्र भवन परिसर में बने नए रवीन्द्र भवन कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन 26 जनवरी को होगा। उद्घाटन के साथ ही इसमें लोकरंग समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर में शासन की गाइडलाइन के चलते इस लोकरंग समारोह की चमक फीकी पड़ जाएगा। इस बार ना तो फूड स्टॉल लगेंगे, ना ही मेला, ना ही भव्य सजावट की जाएगी। ऑडिटोरियम के बाहर भी किसी तरह की गतिविधियां आयोजित नहीं की जा रही है। संस्कृति विभाग ने दो तरह के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे हैं। इसमें एक दिन का समारोह और पांच दिन तक कलाकारों की कम दर्शकों के साथ प्रस्तुतियां करने का प्रस्ताव है। अगले एक-दो दिन में इस पर निर्णय होगा।
ऑनलाइन जुड़ सकेंगे दर्शक

संस्कृति विभाग के संचालक अदिति त्रिपाठी ने बताया कि शासन ने आयोजन में 250 लोगों के शामिल होने की लिमिट तय की है। ऐस में एक या पांच दिन तक चलने वाले समारोह में बहुत ही कम दर्शकों को शामिल किया जाएगा। सभी प्रस्तुतियों का दर्शकों के लिए ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा। 26 जनवरी की शाम सांस्कृति संध्या का आयोजन से समारोह का आगाज होगा। इस बार सिर्फ मध्यप्रदेश के जनजातीय और लोकनृत्य की प्रस्तुतियां ही होंगी। आसपास के राज्यों के कलाकारों को भी आमंत्रित नहीं किया गया। विदेश या किसी बड़े कलाकार को भी प्रस्तुति के लिए नहीं बुलाया जाएगा। गौरतलब है कि हर वर्ष समारोह में करीब 500 कलाकारों को ही आमंत्रित किया जाता था। समारोह भेल मैदान या रवीन्द्र भवन परिसर व मुक्ताकाश मंच पर आयोजित होता था।

36 करोड़ में तैयार हुआ है नया सेंटर

रवीन्द्र भवन कन्वेंशन सेंटर प्रदेश का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम है, इसकी कैपेसिटी 1500 सीटर है। इस कन्वेंशन सेंटर को तैयार करने में लगभग 36 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसमें 212 कैपेसिटी का छोटा ऑडिटोरियम भी है। कोरोना और स्टेज में तकनीकी समस्या होने के चलते इस उद्घाटन पिछले दो साल से टल रहा था। इसका निर्माण 2016 में शुरू हुआ था। मुख्य मंच की ऊंचाई करीब चार इंच तक कम की गई, ताकि दर्शक आसानी से प्रस्तुति को देख सकें। फिलहाल इसका किराया भी तय नहीं हुआ है।

Hindi News / Bhopal / लोकरंग से होगा नए रवीन्द्र भवन कन्वेंशन सेंटर का आगाज

ट्रेंडिंग वीडियो