scriptनर्मदा एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की सूचना से हड़कंप, मिसरोद में रोकी ट्रेन, देर रात तक चलती रही चेकिंग | Narmada Express being bombed created a stir searching till late night after information | Patrika News
भोपाल

नर्मदा एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की सूचना से हड़कंप, मिसरोद में रोकी ट्रेन, देर रात तक चलती रही चेकिंग

शुक्रवार देर रात भोपाल रेल मंडल के जिम्मेदार उस वक्त हरकत में आ गए, जब डायल 100 आरक्षक से उन्हें नर्मदा एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की सूचना मिली। इंदौर से बिलासपुर जा रही नर्मदा एक्सप्रेस को लेकर इस सूचना से पूरा रेलवे अलर्ट हो गया…पूरा मामला कर देगा हैरान…

भोपालDec 30, 2023 / 10:29 am

Sanjana Kumar

narmada_express_being_bombed_information_grp_investigation_till_late_night_in_bhopal_misrod_staion_mp.jpg

शुक्रवार देर रात भोपाल रेल मंडल के जिम्मेदार उस वक्त हरकत में आ गए, जब डायल 100 आरक्षक से उन्हें नर्मदा एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की सूचना मिली। इंदौर से बिलासपुर जा रही नर्मदा एक्सप्रेस को लेकर इस सूचना से पूरा रेलवे अलर्ट हो गया और देर रात तक मिसरोद में जांच कार्रवाई चलती रही।

ये भी पढ़ें : भोपाल के 35 हजार फूलों से महकेगा राम मंदिर, ग्रीनरी एक्सपर्ट बागवान पहुंचे अयोध्या

ये है पूरा मामला

दरअसल डायल 100 के आरक्षक अरुण कुमार ने रात 10.30 बजे भोपाल जीआरपी थाने पहुंचे। उन्होंने जानकारी दी कि देवास रेलवे स्टेशन पर दो युवक आपस में बात कर रहे थे कि वे नर्मदा एक्सपे्रस को भोपाल पहुंचने से पहले ही बम से उड़ा दिया जाएगा। लेकिन जब तक यह सूचना भोपाल जीआरपी तक पहुंची, तक तब ट्रेन रवाना हो चुकी थी।

मिसरोद में रोकी ट्रेन

भोपाल से समय पर रवाना हुई नर्मदा एक्सपे्रस को बम से उड़ाने की सूचना तुरंत मिसरोद जीआरपी थाने को दी गई। तुरंत एक्टिव हुई जीआरपी मिसरोद स्टेशन पहुंची और टे्रन को रुकवाया। करीब 10 बजकर 50 मिनट से ट्रेन की जांच शुरू की गई। जो देर रात 2 बजे तक चली। जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन के आखिर में लगे जनरल कोच में बम की बाउंस कॉल थी। इसके आधार पर चेकिंग के लिए स्पॉट पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गई थी। करीब तीन घंटे चली जांच में जीआरपी को ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, तो सभी ने राहत की सांस ली और टे्रन रवाना की।

Hindi News / Bhopal / नर्मदा एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की सूचना से हड़कंप, मिसरोद में रोकी ट्रेन, देर रात तक चलती रही चेकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो