scriptदोनों बेटों के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बेहद खास है पल | Shivraj Singh Chauhan invited PM Modi for the wedding of his son Kartikeya and Kunal | Patrika News
भोपाल

दोनों बेटों के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बेहद खास है पल

Shivraj Singh Chouhan Son Wedding : मध्यप्रदेश के मामा कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटे कार्तिकेय चौहान और कुणाल चौहान जल्द ही दुल्हनिया घर लाने वाले है। खुशी के इस मौके पर पीएम को न्यौता देने शिवराज सिंह चौहान परिवार समेत पहुंचे।

भोपालOct 17, 2024 / 03:52 pm

Avantika Pandey

Shivraj Singh Chouhan Son Wedding
Shivraj Singh Chouhan Son Wedding : मध्यप्रदेश के मामा कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द शादी की शहनाइयां बजने वाली है। इनके दोनों बेटे कार्तिकेय चौहान और कुणाल चौहान जल्द ही दुल्हनिया घर लाने वाले है। खुशी के इस मौके पर पूर्व सीएम ने गणेश जी के बाद सबसे पहला निमंत्रण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। पीएम को न्यौता देने शिवराज सिंह चौहान परिवार समेत पहुंचे। इस खास पल की तस्वीरों को शिवराज सिंह ने अपने एक्स पर शेयर किया है।
बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan Son Wedding) के दोनों बेटों की सगाई हो चुकी है। अब बस दोनों के सिर पर सेहरा सजने की देर है।

ये भी पढ़ें – मां काली की 51 फिट ऊंची प्रतिमा में अचानक भड़की आग, वीडियो कर देगा हैरान

मामा और मोदी की खास मुलाकात

प्रधानमंत्री संग अपने बेहद खास पलों की तस्वीरें शिवराज सिंह(Shivraj Singh Chouhan Son Wedding) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा की हैं। तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटों कार्तिकेय-कुणाल के साथ भेंट की। हमने प्रधानमंत्री जी को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया। स्नेह, प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे आदरणीय प्रधानमंत्री जी अभिभावक और बड़े भाई हैं।’
उन्होंने आगे लिखा कि, ‘वह मानवीय संवेदनाओं से भरे अत्यंत सहज और सरल हैं। प्रधानमंत्री जी से मिलकर मन भावुक हो गया। उनके साथ देश और किसानों के लिए काम करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।’

पहले छोटे बेटे की हुई थी सगाई

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे की सगाई पहले और बड़े बेटे की सगाई उनके बाद हुई थी। कुणाल चौहान (Kunal Chauhan) राजधानी भोपाल के मशहूर डॉक्टर की छोटी बेटी रिद्धि जैन संग सगाई के बंधन में बंधे थे। वहीँ लिबर्टी शू के निदेशक की बेटी अमानत बंसल के साथ कार्तिकेय (Karthikeya Chauhan)का रिश्ता तय हुआ है। दोनों ने हाल ही में एंगेजमेंट की थी, जिसकी खूब चर्चा भी हुई थी। अब न्यू ईयर तक दोनों भाई शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

Hindi News / Bhopal / दोनों बेटों के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बेहद खास है पल

ट्रेंडिंग वीडियो