scriptpatrika foundation day: पत्रिका ने निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता की नई मिसाल पेश की | narendra singh tomar congratulate on patrika foundation day | Patrika News
भोपाल

patrika foundation day: पत्रिका ने निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता की नई मिसाल पेश की

patrika foundation day: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की पत्रिका के कार्यों की सराहना…।

भोपालMay 25, 2021 / 04:15 pm

Manish Gite

tomar.png

भोपाल। केंद्रीय कृषि नरेंद्र सिंह तोमर (narendra singh tomar ) का कहना है कि मध्यप्रदेश में पत्रिका समाचार पत्र के आने के बाद से जनता-जनार्दन की आवाज को एक नया मंच मिला है। संवाददाताओं की ओर से गांव-कस्बों एवं शहरों की जनसमस्याओं की ओर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षिद करने से इनके शीघ्र निराकरण में सहाय होती है।

 

पत्रिका ने मध्यप्रदेश में निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता की नई मिसाल कायम की है। पत्रिका की ओर से समय-समय पर चलाए जाने वाले अभियान भी सराहनीय है, जिनके माध्यम से जनहित के मुद्दे उठाए गए और उन्हें अंजाम तक पहुंचाया गया। पत्रिका ने प्रदेश में सामाजिक सरोकारों को निभाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।

 

यह भी पढ़ेंः

href="https://www.patrika.com/bhopal-news/kamal-nath-congratulate-on-patrika-foundation-day-6862823/" target="_blank" rel="noopener">patrika foundation day: एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभा रहा है पत्रिका
href="https://www.patrika.com/bhopal-news/cm-shivraj-singh-chauhan-congratulate-on-patrika-foundation-day-6862804/" target="_blank" rel="noopener">Patrika foundation day: मुख्यमंत्री बोले- विकास, सरोकार और बदलाव में पत्रिका का है बड़ा योगदान

Hindi News / Bhopal / patrika foundation day: पत्रिका ने निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता की नई मिसाल पेश की

ट्रेंडिंग वीडियो