scriptयहां सोने में बदल जाता है लोहा! इस किले की दीवार में पारस पत्थर का MYTH | MYTH of Bajrang garh Kila and its Secrets | Patrika News
भोपाल

यहां सोने में बदल जाता है लोहा! इस किले की दीवार में पारस पत्थर का MYTH

अपने 700 साल पुराने स्वरूप में वापस आ रहा, बजरंगगढ़ किला ( bajrang garh kila ) …

भोपालJul 15, 2019 / 04:27 pm

दीपेश तिवारी

kila

यहां सोने में बदल जाता है लोहा! इस किले की दीवार में पारस पत्थर का MYTH

भोपाल। यूं तो मध्यप्रदेश में कई दुर्ग हैं, जो देश विदेश तक में विख्यात ( mystirious fort of India ) हैं। इन्हीं में से एक गुना का बजरंगगढ़ किला भी है। जिसके संबंध में यहां तक कहा जाता है कि किले की दीवारों में पारस पत्थर ( Paras stone ) लगा हुआ है। इस अफवाह के चलते ही यहां लोगों ने किले की दीवार ही खोद डाली हैं। जिसके बाद ये धीरे धीरे कर खस्ताहाल होता गया।

किले की प्रसिद्धि झारकोन के रूप में भी…
गुना आरोन रोड पर स्थित बजरंगगढ़ किले ( myth of Bajrang garh kila ) की प्रसिद्धि झारकोन के रूप में भी है। यह किला गुना से 8 किमी दक्षिण-पश्चिम में बना है। इसे मराठा शासकों द्वारा 1775 में बनवाया गया था। इतना ही नहीं, इस किले के परिसर में तोपखाना, रंग महल और मोती महल भी है।

fort
भले ही आज यह किला पूरी तरह से नष्ट हो गया है, फिर भी यह देखने में अद्भुत है, जिससे यहां आने वाले पर्यटक रोमांचित हुए बिना नहीं रह सकते।


अब इस तरह संवर रहा है किला…
जिले की पहचान बजरंगगढ़ किला पर पुरातत्व विभाग पांच साल से काम कर रहा है। अब तक करीब 300 लाख रुपए खर्च कर परकोटा, महल के हिस्से और दरवाजों को ठीक किया है।
इससे किले का अपना 700 साल पुराना अस्तित्व नजर आने लगा है। किले की मरम्मत के लिए और भी राशि मांगी है। पूरा काम होने के बाद यह किला काफी आकर्षक दिखेगा, क्योंकि किले के एक हिस्से में नदी और दूसरे हिस्से में पहाड़ी इलाका है।

इसलिए खोद दिया गया था किला…
इस किले से जुड़ी एक किंवदंती ( Myth of Bajrang garh kila ) ने इसे भारी नुकसान पहुंचाया। माना जाता था कि इस किले के शासकों के पास पारस पत्थर ( Paras Mani ) था। उन्होंने उसे इसकी किसी दीवार में ही लगा दिया था।
bajrang garh kila

ऐसे में कई बार इस बात की कहानियां सामने आती रहीं कि किले में घूमने के दौरान फलां व्यक्ति का लोहे का सामान सोने का बन गया। बहरहाल इस अफवाह( Myth of Bajrang garh kila ) का घातक असर यह हुआ और पारस पत्थर की खोज में लोगों ने किले में जगह-जगह खुदाई करना शुरू कर दी। ऐसे में पत्थर तो नहीं मिला ( Myth of Bajrang garh kila ) , लेकिन किला जरूर समाप्त होने के कगार पर पहुंच गया।

कभी किले के चारों ओर हुआ करता था घना जंगल…
बजरंगगढ़ के किले के जीर्णोद्धार के दौरान इससे ही जुड़ी दो संरचनाओं का भी पता चला, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। यह दो संरचनाएं किले से करीब एक किमी दूर नदी के दूसरे ओर बनी हैं। इनका इस्तेमाल निगरानी और राजा की शिकारगाह के रूप में हुआ करता था।

बजरंगगढ़ किला समिति के सदस्यों के अनुसार नदी के दूसरी ओर बनी शिकारगाहें कभी बेहद घने जंगल के बीच हुआ करती थीं। करीब 50 साल पहले तक भी यहां घना मौजूद था।

उसमें यह दोनों बुर्जनुमा संरचनाएं छिपी हुई थीं। इनका इस्तेमाल निगरानी के लिए भी होता था। इनके जरिए आसपास के बड़े इलाके पर नजर रखी जा सकती थी। अगर किसी तरह का खतरा होता तो बुर्ज पर तैनात सिपाही आग जलाकर या धुंआ करके किले के सुरक्षातंत्र को सचेत कर देते थे। वहीं जब राजा शिकार पर जाते थे तो यह उनकी शिकारगाह के रूप में इस्तेमाल होता था।

दरअसल पुरातत्व विभाग द्वारा 2014 से कराए जा रहे संरक्षण कार्य ने बजरंगगढ़ किले की तस्वीर बदल दी है। जो किला लगभग नष्ट होने की कगार पर था, इस काम से वह बेहतर स्थिति में आ गया है। हालांकि अभी भी कई हिस्सों में काम बाकी है। किले के बुर्ज, रानी महल और बाउंड्रीवॉल के संरक्षण का काम हुआ है।

तीन साल की देरी…
किले की मरम्मत के लिए 2011 में ही राशि स्वीकृत हो गई थी, लेकिन काम शुरू होने में तीन साल लग गए। 2014 में काम शुरू हुआ और लगभग डेढ़ साल तक चला। हाल ही में इसे पूरा किया गया है। बीच-बीच में काम प्रभावित रहा। यह काम 2012 में हो जाना चाहिए था।
फैक्ट फाइल:
-1710-20 के दौरान इस दुर्ग का निर्माण विक्रमादित्य ने कराया था, जो राघौगढ़ के शासक धीरसिंह के पुत्र थे। उस वक्त बजरंगगढ़ को झारकोन जागीर के नाम से जाना जाता था।

-1776 में राजा बलवंत सिंह ने किले के मुख्य द्वार का निर्माण कराया था। 19वीं शताब्दी में इस किले पर फ्रांसीसी जनरल द्वारा हमला किया गया, जिसके बाद इसका पतन हो गया।

Hindi News / Bhopal / यहां सोने में बदल जाता है लोहा! इस किले की दीवार में पारस पत्थर का MYTH

ट्रेंडिंग वीडियो