इन पदों पर निकली भर्तियां
- बाल विकास परियोजना अधिकारी: 65
- पुलिस उपाधीक्षक (DSP): 22
- डिप्टी कलेक्टर: 10
- एमपी अधीनस्थ लेखा सेवा: 14
- सहकारिता विस्तार अधिकारी: 7
- नायब तहसीलदार: 3
- विकासखंड अधिकारी (Block Officer): 3
ये भी पढ़े- MP News: सीएम मोहन यादव जल्द शुरू करेंगे जनता दरबार, विक्रमोत्सव को लेकर की बैठक
इस दिन होगी परीक्षा
प्रीलिम्स परीक्षा 16 फरवरी को होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड 11 फरवरी को जारी किए जाएंगे। प्रीलिम्स परीक्षा में सामान्य अध्ययन (General Studies) की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और सामान्य अभिरूचि परीक्षण (General Aptitude Test) की परीक्षा दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक आयोजित होगी। ये भी पढ़े- एक फैसले ने बदली एमपी की राजनीति, सीएम बनते-बनते रह गए थे सिंधिया प्री का कटऑफ नंबर अंतिम रिजल्ट के वक्त होगा जारी
MPPSC द्वारा नोटिफिकेशन में प्रीलिम्स परीक्षा के कटऑफ मार्क्स से जुड़े एक नियम को बदल दिया गया है। आयोग ने यूपीएससी की तरह फैसला लिया है कि अब प्री का कटऑफ नंबर उसके रिजल्ट के साथ नहीं, बल्कि अंतिम रिजल्ट के साथ जारी किया जाएगा। ये कटऑफ नंबर अब तक प्री परीक्षा के परिणाम के साथ ही जारी किए जाते थे, जिसे अब बदल दिया गया है। प्रीलिम्स के सवालों और कटऑफ के पास अटके उम्मीदवार कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराते थे। अब इस नए नियम से उन्हें अब पता ही नहीं होगा कि वह कितने अंकों से अटके हैं, तो याचिका ही नहीं लगा पाएंगे।