scriptMPPSC : मध्यप्रदेश में इन पदों की संख्या बढ़ाकर की दोगुनी | MPPSC increased the ADPO posts, now will be 184 recruitment | Patrika News
भोपाल

MPPSC : मध्यप्रदेश में इन पदों की संख्या बढ़ाकर की दोगुनी

एमपी पीएससी ने पदों की संख्या में इजाफा किया है।

भोपालNov 18, 2021 / 04:26 pm

Subodh Tripathi

MP PSC Recruitments PSC Exams MPPSC Exam Schedule 2021-22

MP PSC Recruitments PSC Exams MPPSC Exam Schedule 2021-22

इंदौर. मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पदों की संख्या में इजाफा किया है। अब 92 अतिरिक्त पद पर भर्ती की जाएगी। पीएससी ने जून में भी 92 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। नए पद शामिल होने के बाद अब 184 पद हो गए है। हालांकि, ओबीसी आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने तक चयन प्रक्रिया रुकी रहेगी।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव ने एक शुद्धि पत्र जारी किया है। जिसमें बताया गया कि एमपी पीएससी द्वारा गृह विभाग मध्यप्रदेश शासन के लिए सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के लिए 7 जून 2021 को वेबसाइट पर सूचना जारी की थी। इस सूचना में नवीन पदों का संयोजन किया गया है। पहले विज्ञापित पदों की संख्या 92 थी। इसे बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। अब कुल 184 पद हो गए हैं। नए पद शामिल होने के बाद अब 184 पद हो गए है।

Hindi News / Bhopal / MPPSC : मध्यप्रदेश में इन पदों की संख्या बढ़ाकर की दोगुनी

ट्रेंडिंग वीडियो