scriptMP संविदा शिक्षक 2019 वर्ग 2 का रिजल्ट! जानिये क्या कुछ है खास | MP Samvida Shikshak 2019 varg 2 result declared on ... | Patrika News
भोपाल

MP संविदा शिक्षक 2019 वर्ग 2 का रिजल्ट! जानिये क्या कुछ है खास

लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी…

भोपालOct 14, 2019 / 01:10 pm

दीपेश तिवारी

MP संविदा शिक्षक 2019 वर्ग 2 का रिजल्ट! जानिये क्या कुछ है खास

MP संविदा शिक्षक 2019 वर्ग 2 का रिजल्ट! जानिये क्या कुछ है खास

भोपाल ( Bhopal )/ मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक ( Samvida Shikshak 2019 ) वर्ग 2 के रिजल्ट ( MP Samvida Shikshak 2019 varg 2 result ) से पहले ही शिक्षकों को लेकर मध्य प्रदेश में एक बड़ी खुशखबरी आयी है।
जिसके अनुसार मध्यप्रदेश ( MP Teachers ) में अतिथि शिक्षकों ( Teachers ) की भर्ती शुरू हो गई है, वहीं लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी करके ट्रांसफर से खाली हुए पदों पर 14 अक्टूबर तक अतिथि शिक्षकों ( MP Atithi Shikshak bharti 2019 ) की भर्ती करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल बताया जा रहा है कि पहले शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर विभाग उसमें उलझ गया और फिर ऑनलाइन ट्रांसफर ( online transfer ) में स्कूलों में शिक्षकों ( Teachers ) के खाली होने वाले पदों पर ध्यान नहीं दिया गया। इसका असर तिमाही परीक्षा पर पड़ा और अतिरिक्त क्लासें पांच की बजाए 14 अक्टूबर से शुरू करने का निर्णय लिया गया।
MUST READ: अतिथि शिक्षक भर्ती 2019 अब इस दिन तक होगी!

https://www.patrika.com/bhopal-news/mp-atithi-shikshak-bharti-2019-starts-till-14-oct-2019-5212032/
इधर, दूसरी ओर संविदा शिक्षक के पदों पर भर्ती को लेकर इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए जो सूचना सामने आ रही है, उसके अनुसार संविदा शिक्षक वर्ग 1 का रिजल्ट घोषित होने के बाद इस वर्ग की अंग्रेजी की पुन: परीक्षा भी हो चुकी है।

अब ऐसे मिलेगी नियुक्ति
वहीं जहां तक नियुक्ति की बात है तो ये सीधी नियुक्ति होने के कारण यहां इन्टव्र्यू नहीं होगा। वहीं नियुक्ति होने में जरूर कुछ समय लग सकता है।
लेकिन भर्ती से पहले चयनीत अभ्यर्थियों के दस्तावेज जरूर काउंसलिंग के द्वारा जांचे जाएंगे।
वहीं इससे पहले चयनीत अभ्यर्थियों को चॉइस फिलिंग का भी आप्शन मिलेगा, जिसमें वे ये बता सकेंगे कि वे किस जिले में पढ़ाने के ज्यादा इच्छुक हैं।

लेकिन इस चॉइस फिलिंग में भी उन्हें ही लाभ मिलेगा, जिनका नाम मेरिट में उपर होगा। क्योंकि इन्हें ही इस चॉइस फिलिंग में प्राथमिकता मिलेगी। चॉइस फिलिंग की ये सुविधा चयनित अभ्यर्थियों को आॅनलाइन के माध्यम से दी जाएगी।
इस दौरान चयनित अभ्यर्थी ऐसे 3 से 5 जिलों का नाम चॉइस के आधार पर क्रमवार भरेंगे, जहां वे अपनी नियुक्ति चाहते हैं।

वहीं बताया जाता है कि चॉइस फिलिंग के बाद रैंक के आधार पर उम्मीदवारों को चॉइस के अनुसार जगह का वितरण किया जाएगा। लेकिन ऐसे में किसी कम मेरिट वाले के द्वारा भी उसी जिले को चॉइस में भरना जिसे पहले से ही उपर की मेरिट वालों ने भरा है, उसे ये जगह मिलना मुश्किल रहेगी।
इस चॉइस फिलिंग के बाद चयनीत अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। जिसमें इनके डाक्यूमेंट्स यानि पेपरों को देखकर वेरिफिकेशन किया जाएगा।

संविदा शिक्षक वर्ग 2 के रिजल्ट ( MP Samvida Shikshak 2019 varg 2 result ) :
वहीं पूर्व में संविदा शिक्षक वर्ग 2 ( MP Samvida Shikshak 2019 varg 2 ) के रिजल्ट को लेकर जो बातें सामने आ रही थीं, उसके अनुसार इसका रिजल्ट 15 सितंबर के आस पास आ जाना चाहिए था। लेकिन संविदा शिक्षक वर्ग 2 ( MP Samvida Shikshak 2019 varg 2 ) को लेकर अब जो बातें सामने आ रही हैं, उनके अनुसार संविदा शिक्षक वर्ग 2 ( MP Samvida Shikshak 2019 varg 2 ) का रिजल्ट 25 अक्टूबर के बाद ही सामने आने आ अनुमान लगाया जा रहा है।
संविदा शिक्षक वर्ग 3 के रिजल्ट ( MP Samvida Shikshak 2019 varg 3 Result ) :
जबकि संविदा शिक्षक वर्ग 3 ( MP Samvida Shikshak 2019 varg 3 ) के रिजल्ट को लेकर भी पूर्व में जो बातें सामने आईं थी उनके अनुसार संविदा शिक्षक वर्ग 3 ( MP Samvida Shikshak 2019 varg 3 ) की भर्ती 10 अक्टूबर से शुरू हो जानी थी, लेकिन अब आ रही सूचना के अनुसार संविदा शिक्षक वर्ग 3 का रिजल्ट ( MP Samvida Shikshak 2019 varg 3 result ) नवंबर में आ सकता है।
दरअसल बताया जा रहा है कि संविदा शिक्षक भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को इस तरह से एडजेस्ट किया जाएगा कि वे अगले नए सत्र की शुरुआत से कार्य कर सकें। वहीं इससे उपर दी गई प्रक्रिया ‘अब ऐसे मिलेगी नियुक्ति’ के अनुसार आगे का कार्य होगा।
सितंबर में आने की थी उम्मीद..
पूर्व में संविदा शिक्षक वर्ग 2 का रिजल्ट ( MP Samvida Shikshak 2019 varg 2 result ) सितंबर मध्य तक आने की उम्मीद थी, उस समय चूंकि एमपी संविदा शिक्षक वर्ग 1 का रिजल्ट ( MP Samvida Shikshak 2019 varg 1 result ) जारी हो चुका था। ऐसे में बताया जा रहा था कि संविदा शिक्षक वर्ग 2 रिजल्ट भी आगामी कुछ दिनों में आ जाएगा।
MP संविदा शिक्षक रिजल्ट 2019 MPPEB द्वारा जारी किया जाएगा |
थोड़ा इंतजार और: संविदा शिक्षक वर्ग 2
वहीं संविदा शिक्षक वर्ग 2 ( MP Samvida Shikshak 2019 varg 2 ) के संबंध में सूत्रों का कहना है कि MP संविदा शिक्षक 2019 का रिजल्ट बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने संविदा शिक्षक वर्ग 2 की परीक्षा दी है उन्हें बेसब्री से संविदा रिजल्ट का इंतजार होगा।
MP Samvida Shikshak Result 2019 अक्टूबर 25 के बाद कभी भी घोषित किया जा सकेगा। MP संविदा शिक्षक वर्ग 2 रिजल्ट 2019 ( MP Samvida Shikshak 2019 varg 2 result ) जैसे ही तैयार हो जाएगा वैसे तुरंत वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
बताया जाता है कि MP संविदा शिक्षक वर्ग 2 ( MP Samvida Shikshak 2019 varg 2 ) रिजल्ट 2019 के तहत कुल 5070 माध्यमिक शिक्षक पदों की भर्ती के लिए पीईबी की ओर से फरवरी मार्च 2019 के बीच शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन कराया गया था। इसमें करीब 6 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।

भर्ती के समय इन खास डाक्यूमेंट्स की होगी जांच…

भर्ती के समय आॅरिजनल डाक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के दौरान समस्त 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन,पीजी व अन्य शैक्षणिक मार्कशीट के अलावा संविदा शिक्षक रिजल्ट की कॉपी, आपका एक्जाम का रोल नंबर, एडमिट कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आरक्षण में हैं तो उससे जुड़े आय प्रमाण पत्र आदि, मूलनिवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, 03 फोटो आपसे मांगी जाएंगी।

ऐसे देख सकेंगे अपना संविदा शिक्षक वर्ग 2 का रिजल्ट…

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करेंगे- click

– अब होम पेज पर दिखने वाले रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।

– अब नया स्लाट खुलने पर यहां अपने टेस्ट एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर के अलावा डेटआॅफ बर्थ ( date of birth ) को डालने के बाद नीचे दिए गए सिक्योरिटी कैप्चा को एंटर करें। इसके बाद सर्च आॅप्शन पर क्लिक करेंगे।
– सर्च आॅप्शन पर क्लिक करने के साथ ही आपका परीक्षा परिणाम आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा। इसे आप प्रिंट या पीडीएफ के रूप में सुरक्षित कर सकेंगे।

नए सत्र से नई भर्तियों के काम पर आने की सूचना को लेकर जानकारों का मानना है कि कुल मिलाकर नई भर्ती को इस प्रकार किए जाने का प्लान है, जिससे बीच सत्र में इसका प्रभाव न पड़े और यह नए सत्र से ही ज्वाइन करते हुए अगले सत्र में शिक्षकों की कमी को पूरा कर सके।

Hindi News / Bhopal / MP संविदा शिक्षक 2019 वर्ग 2 का रिजल्ट! जानिये क्या कुछ है खास

ट्रेंडिंग वीडियो