भोपाल

भीषण रोड एक्सीडेंट- 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 घायलों में एक की हालत नाजुक

mp road accidents

भोपालAug 12, 2024 / 09:41 pm

deepak deewan

mp road accidents anuppur accident barwani accident narsinghpur accident

mp road accidents anuppur accident barwani accident narsinghpur accident मध्यप्रदेश में मंगलवार का दिन रोड एक्सीडेंट में मौतों का दिन साबित हुआ। यहां रोड एक्सीडेंट में एक के बाद एक 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं, 4 अन्य लोग घायल भी हो गए जिनमें से एक घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रदेश के अनूपपुर, बड़वानी और नरसिंहपुर जिलों में ये रोड एक्सीडेंट हुए।
अनूपपुर के राजेंद्रग्राम थाना के अचलपुर में ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई। वाहनों की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। ट्रैक्टर और ऑटो की टक्कर में 43 साल के राधेलाल और 55 साल के प्रीतम सिंह की मौत हो गई। 45 साल की महिला चिरौंजिया बाई घायल हुई हैं। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने ऑटो में आग लगा दी।
यह भी पढ़ें : Breaking – एमपी में बड़ा रेल हादसा, बेपटरी हुई रानी कमलापति सहरसा स्पेशल ट्रेन

बड़वानी जिले के सेंधवा में भी भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। यहां एक कार बेकाबू होकर कंटेनर से टकरा गई। जामली टोल प्लाजा के पास यह हादसा हुआ। दुर्घटना में कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्ची ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। कार सवार लोग सेंधवा से इंदौर की ओर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें : एमपी में भीषण हादसा, सांवलियाजी जा रहे भक्तों की कार को आधा किमी तक घसीटते ले गया ट्रॉला

नरसिंहपुर में बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार मां की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। नेशनल हाईवे पर कृष्णा होटल के पास यह हादसा हुआ। करेली पुलिस ने बताया कि सिंगपुर गंजन के भरत कुर्मी की मां राधारानी कुर्मी की हादसे में मौत हुई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / भीषण रोड एक्सीडेंट- 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 घायलों में एक की हालत नाजुक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.