इस अभियान के तहत
मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP congress) ने एमपी के गांव-गांव (mp villages) में यात्रा करने की योजना बनाई है। यात्रा के दौरान कांग्रेस गांवों में चौपाल भी लगाएगी। इसके साथ ही कॉलेज में भी मामले की चर्चा करेगी।
गैर सरकारी संगठन जुड़ेंगे, लेगी बैठक भी
बता दें कि रिजर्वेशन का ये मुद्दा समझाने के लिए कांग्रेस गैर सरकारी संस्थाओं को भी अपने अभियान से जोड़ेगी। वहीं सितंबर (September 2024) में आदिवासी कांग्रेस की बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कुछ दिशा-निर्देश भी दिए जा सकते हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों आरक्षण के मुद्दे को लेकर दलित और आदिवासी संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था। नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स (NACDNOR) ने मांगों की एक सूची जारी की थी, इसमें अनुसूचित जातियों (SC), अनुसूचित जनजातियों (ST) और अन्य पिछड़े वर्गों (OBC) के लिए न्याय और समानता की मांग शामिल थी।