भोपाल

MP Police के बच्चों के लिए बड़ी सौगात, अच्छे रिजल्ट लाने पर मिलेंगे इतने रूपए…

Children of MP Policemen : मध्यप्रदेश के पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को स्कूल और कॉलेज में अच्छे प्रतिशत लाने पर आर्थिक सहायता मिलने वाली है।

भोपालSep 08, 2024 / 05:26 pm

Manish Gite

Children of MP Policemen : मध्यप्रदेश के पुलिस कर्मचारियों और उनके बच्चों लिए गणेशोत्सव के दौरान बड़ी खुशखबरी आई है। खुशखबरी यह है कि अब पुलिस कर्मचारियों के ब्राइट बच्चों को अब फीस की जगह आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। यह आर्थिक सहायता दोनों स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को प्रदान की जाएगी। हर स्ट्रीम के अलग मापदंड के तहत राशि दी जाएगी।
पुलिस मुख्यालय ने फीस के स्थान पर आर्थिक सहायता प्रदान करने का आदेश जारी किया है जो पूरी पुलिस इकाइयों के लिए है। इसमें पुलिस कर्मचारियों के पुत्र-पुत्रियों के अलावा उनके किसी और सदस्य को इसका लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि, दिवंगत पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के बच्चों को इसका लाभ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
एम्बुलेंस ड्राइवर की घटिया करतूत, पैसे नहीं मिले तो मरीज को सड़क पर छोड़कर फरार, Video Viral

कितने प्रतिशत रिजल्ट पर कितनी राशि ?

  • 11वीं और 12वीं में 60-84 फीसदी अंक आने पर 2500 रुपए और 85 फीसदी या इससे ज्यादा पर 4000 रुपए मिलेंगे।
  • डिप्लोमा में 55-59 फीसदी अंक आने पर 6000 रुपए और 60 फीसदी से अधिक लाने पर 10000 रुपए मिलेंगे।
  • ग्रेजुएशन में 55-59 फीसदी अंक आने पर 24000 रुपए और 60 फीसदी या उससे अधिक अंक आने पर 40000 रुपए मिलेंगे।
  • बीडीएस (बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी) , एमबीबीएस में 50-59 फीसदी अंक आने पर 30000 रुपए और 60 फीसदी या इससे ज्यादा अंक आने पर 50000 रुपए मिलेंगे।
  • हालांकि, एक जरुरी बात ध्यान रहे कि अगर बच्चे किसी भी विषय में सप्लीमेंट्री आ जाते है या फ़ैल हो जाते है तो उन्हें यह सहायता राशि नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें
दलित उत्पीड़न की एक और घटना, मारपीट करने के बाद जिंदा जलाने की कोशिश, जानें पूरा मामला

कैसे मिलेगा इसका लाभ :

पुलिस कल्याण एवं लेखा विभाग के प्रमुख सचिव ने इस नई योजना का प्रस्ताव तैयार कर लिया है जिसकी समीक्षा बहुत जल्द डीआईजी करेंगे। हालांकि इस आर्थिक सहायता को देने के लिए एएसपी, एसआई, राजपत्रित अधिकारी और मुख्य लिपिक की एक कमेटी बनाई जाएगी जो इन सभी मामलों को देखेगी। इसके लिए छात्रों को निर्धारित प्रोफार्मा में अपने दस्तावेजों के साथ संबंधित अधिकारी को सूचना देनी होगी। सेमेस्टर सिस्टम में पहले और दूसरे सेमेस्टर की मार्कशीट और पढ़ाई जा रही कक्षा के लिए जमा किए गए दोनों सेमेस्टर की फीस की रसीद देना अनिवार्य होगा। छात्रों के खाते में राशि भेजी जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / MP Police के बच्चों के लिए बड़ी सौगात, अच्छे रिजल्ट लाने पर मिलेंगे इतने रूपए…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.