scriptक्या MP बन जाएगा 60 जिलों वाला प्रदेश? जान लें ये लेटेस्ट अपडेट | mp news Will Madhya pradesh become state with 60 districts Know this latest update | Patrika News
भोपाल

क्या MP बन जाएगा 60 जिलों वाला प्रदेश? जान लें ये लेटेस्ट अपडेट

MP News: मध्यप्रदेश में आने वाले समय जिलों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। क्योंकि सरकार ने परिसीमन आयोग का गठन कर दिया है।

भोपालSep 10, 2024 / 10:42 am

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश में इन दिनों जिला-जिला का खेल चल रहा है। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में नए जिले बनाने की मांग तेजी से उठती जा रही है। इसी बीच सरकार ने परिसीमन आयोग का भी गठन कर दिया है। बता दें कि, एमपी में पिछले साल 52 जिलों से 55 जिले बने हैं। अब ऐसे में अलग-अलग इलाकों से जिले की मांग उठने पर इसकी संख्या 60 या उससे अधिक भी हो सकती है। आइए जानते है…आने वाले समय में कौन-कौन इलाकों को जिला बनाया जा सकता है।

3 जिले बनाने से और तेज हो गई जिलों की मांग


मध्यप्रदेश में वर्तमान में 55 जिले हैं। जिसमें से मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा पिछले साल के ही विधानसभा चुनावों में अस्तित्व में आए थे। रीवा जिले से अलग करके मऊगंज को जिला बनाया गया। सतना जिले से मैहर को अलग करके जिला बनाया गया। फिर छिंदवाड़ा से अलग करके पांढुर्णा को भी जिला बना दिया गया था। इससे पहले एमपी में 52 जिले हुआ करते थे। जैसे ही ये जिले अस्तित्व में आए। ठीक वैसे ही अलग-अलग इलाकों से नए जिले बनाने की मांग उठने लगी।

बीना और जुन्नारदेव जिले बनने की लिस्ट में टॉप पर


सागर से तोड़कर बीना को जिला बनाने की मांग तेज हो गई है। इसके अलावा छिंडवाड़ा से तोड़कर जुन्नारदेव को भी जिला बनाने की तैयारी पहले से चल रही थी, लेकिन कई अन्य जिलों की मांग उठने के कारण ये मांग फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। इसके अलावा सागर से अलग करके खुरई को जिला बनाने की मांग भी उठाई जा रही है। वहीं, आज खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह के बीना न पहुंचने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। परिसीमन विभाग की रिपोर्ट आने के बाद कुछ तहसीलों को जिला बना दिया जाएगा। ऐसी जानकारी मिल रही है कि प्रदेश को 4 से 6 नए जिले मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें – MP News: मध्यप्रदेश में दो नए जिले बनाने की तैयारी, कैबिनेट बैठक में लग सकती है मुहर

यहां भी हो रही जिले बनाने की मांग


गुना जिले से हटाकर चाचौड़ा को भी अलग जिला बनाने की मांग उठ रही है। सिवनी जिले के लखनादौन को जिला बनाने की मांग काफी समय से उठाई जा रही है। ऐसे ही उज्जैन से अलग कर नागदा, दमोह से अलग करके हटा, डिंडौरी जिले के शाहपुरा, शिवपुरी जिले से अलग करके पिछोर को जिला बनाने की मांग की जा चुकी है। पिछोर को जिला बनाने की घोषणा खुद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी।

इधर, बालाघाट को तोड़कर वहां भी तीन जिले बनाएं जाने की मांग की जा चुकी है। इसके लिए पूर्व विधायक किशोर समरीते ने बालाघाट से तीन जिले बनाने के लिए राष्ट्रपति को भी पत्र लिखा था।
ठीक ऐसे ही खरगोन को तोड़कर महेश्वर को जिला बनाने की मांग लगातार उठ रही है। इसके अलावा छिंदवाड़ा, गुना, छतरपुर और धार जिलों में तहसीलों को जिला बनाने की मांग भी उठती आ रही हैं। आने वाले समय से मांग पूरी की जाती है तो एमपी में जिलों की संख्या 60 से अधिक हो सकती है।

Hindi News / Bhopal / क्या MP बन जाएगा 60 जिलों वाला प्रदेश? जान लें ये लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो