scriptभारी बारिश के बाद कराया गया मेंढक मेंढकी का ‘तलाक’, दो महीने पहले ही हुई थी शादी | mp news : married frog couples divorced due to the heavy rain | Patrika News
भोपाल

भारी बारिश के बाद कराया गया मेंढक मेंढकी का ‘तलाक’, दो महीने पहले ही हुई थी शादी

अपने कई कामों को हल कराने के लिए अकसर लोग टोनो टोटको का सहारा लेते हैं। इसी तरह अच्छी बारिश के लिए भी लोग कई तरह के टोटके करते हैं। अच्छी बारिश के लिए आपने भी इनमें सबसे प्रमुख तौर पर मेंढक मेंढकी की शादी का टोटका आपने देखा या सुना होगा। लेकिन क्या आपने मेंढक और मेंढकी की तलाक के बारे में सुना है?

भोपालSep 12, 2019 / 04:48 pm

Faiz

frog divorce in mp

भारी बारिश के बाद कराया गया मेंढक मेंढकी का ‘तलाक’, दो महीने पहले ही हुई थी शादी

भोपाल/ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से दो महीने पहले 19 जुलाई 2019 को हुई मेंढक और मेंढकी की शादी काफी चर्चा का विषय रही थी। दरअसल, ये शादी एक टोटके के तहत की गई थी। ऐसी मान्यता है कि, जिस इलाके में बारिश ना हो रही हो, वहां मेंढक-मेंढकी की शादी कराने से इंद्र देव प्रसन्न होते हैं और परिणाम स्वरूप उस इलाके में बारिश होने लगती है। ये टोटका मध्य प्रदेश में काफी प्रचलित है। हालांकि, टोटके का असर भी हुआ और भोपाल समेत पूरे सूबे में बारिश का सिलसिला शुरु हो गया। बारिश के कारण भोपाल समेत लगभग पूरे सूबे में पानी की पूर्ति हो चुकी है और भारी बारिश का सिलसिला अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी परेशानी को देखते हुए मेंढक और मेंढकी के इस जोड़े को विधि विधान के साथ अलग किया गया। साथ ही, मेंढक और मेंढकी की मिट्टी से बनी आकृति को तालाब में विसर्जित किया गया, ताकि इस अति भारी बारिश से राहत पाई जा सके।

 

पढ़ें ये खास खबर- सिर्फ पर्यटन ही नहीं बल्कि स्वादिष्ट फूड से भी है MP की पहचान, स्वाद भुला नहीं पाएंगे आप


इसलिए कराया मेंढक मेंढकी का ‘तलाक’

frog divorce in mp

अच्‍छी बारिश की कामना रखते हुए मेंढक और मेंढकी की शादी कराई गई। हालांकि, इसके बाद भोपाल समेत प्रदेश के अन्य जिलों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू भी हो गया। आलम ये है कि बारिश खत्‍म होने का नाम नही ले रही, जिसके कारण भोपाल समेत कई जिलों का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है, किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, कई जिलों में बाढ़ के हालात है, नदी नाले उफान पर है, कई इलाकों का एक दूसरे संपर्क तक टूट गया है। मौसम विभाग ने अब भी महीने भर बारिश का यही सिलसिला चलने के संकेत दिये हैं। साथ ही, अगले तीनों तक प्रदेश के 35 ज़िलों को रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट पर रखा है। इस हताहत से बचने के लिए लोगों को एक बार फिर याद आया कि, उन्होंने अच्छी बारिश के लिए मेंढक- मेंढकी की शादी का टोटका किया था, हो सकता है कि इसका हल भी उन्हीं से निकले।

 

पढ़ें ये खास खबर- ज्यादा चाय पीने वाले हो जाएं सावधानः आप पर मंडरा रहा है कैंसर या ह्रदय रोग का खतरा


विधि-विधान से किया अलगाव

frog divorce in mp

ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जिन लोगों ने भोपाल में मेंढक-मेंढकी की शादी कराई थी, उन्हीं ने मेंढक-मेंढकी को विधि विधान के साथ पूजा करके अलग किया और मिट्टी के मेंढक मेंढकी बनाकर उनकी पूजा की साथ ही तालाब में उन्हें विसर्जित कर दिया। ताकि, इंद्र देव बारिश के इस मुसलाधार सिलसिले को रोक दें और लोगों को राहत मिले। हालांकि, ये टोटका सोशल मीडिया पर काफी दिनों पहले से चर्चा में था। भारी बारिश को देखते हुए लोगों ने कुछ दिनों पहले से ही मेंढक मेंढकी के बीच तलाक कराने का सुझाव देना शुरु कर दिया। इसीलिए मेंढक मेंढकी को अलग करके विसर्जित करने की इस प्रक्रिया को उनकी तलाक होने से भी जोड़ा जा रहा है।

 

पढ़ें ये खास खबर- कैंसर से लेकर पाइल्स तक का इलाज करने में कारगर है जिमीकंद, एक नहीं इसमें हैं अनेक गुण


एमपी में त्राहिमाम

frog divorce in mp

पिछले कई सालों से सूखे की मार झेल रहे एमपी के कई जिले इस साल की बारिश में पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। मूसलाधार बारिश फिर भी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रदेश में लगभग हर ओर त्राहिमाम की स्थिति बन गई है। 11 सितंबर तक मध्य प्रदेश में सामान्य से 26 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां बारिश अब तक करीब 13 सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। भोपाल में अब तक सामान्य से 45 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। आलम यह है कि बीते 1 हफ्ते से भोपाल स्थित कलियासोत और भदभदा डैम के गेट खुले हुए हैं। वहीं 3 साल बाद कोलार डैम के सभी गेट खोले गए हैं। इसके अलावा, साल 1984 से आखरी बार खुले हलाली डेम के गेट भी इस भार खोलने पड़े हैं। यानी कुल मिलाकर प्रदेश के लगभग सभी बड़े छोटे डैमों के गैट खोले जा चुके हैं। हर ओर पानी है, जो एक आपदा का रूप लेता जा रहा है, जिससे निपटने के लिए मेंढक मेंढकी के तलाक का टोटका किया गया है।

Hindi News / Bhopal / भारी बारिश के बाद कराया गया मेंढक मेंढकी का ‘तलाक’, दो महीने पहले ही हुई थी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो