scriptएमपी का ये शहर होगा ‘रतन टाटा’ के नाम! विधायक ने उठाई मांग | MP news mandideep will be named as Ratan Tata MLA raised demand | Patrika News
भोपाल

एमपी का ये शहर होगा ‘रतन टाटा’ के नाम! विधायक ने उठाई मांग

MP News: मध्यप्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप को रतन टाटा के नाम करने को लेकर बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा ने मांग कर दी है।

भोपालOct 14, 2024 / 08:01 pm

Himanshu Singh

mandideep will be named as Ratan Tata
MP News: देश के सबसे मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) विश्व विख्यात है। उन्हें सम्मान देने के लिए मध्यप्रदेश के इस शहर को रतन टाटा के नाम से रखे जानें की मांग तेज हो गई है। यहां तक की विधायक ने सीएम और पीएम तक को इस विषय से अवगत कराने के लिए पत्र लिखने की बात कही है।
राजधानी भोपाल से महज 24 किलोमीटर दूर स्थित औद्योगिक नगर मंडीदीप को रतन टाटा के नाम करने की बात बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा ने उठाई है। ताकि युवा एंटप्रोन्योर बनने के लिए रतन टाटा का मार्गदर्शन बन सकें। बता दें कि, मंडीदीप रायसेन जिले में आता है। इसका विधानसभा क्षेत्र भोजपुर के अंतर्गत आता है।
आगे बीजेपी विधायक ने बताया कि मंडीदीप में 600-700 इंडस्ट्रीज हैं। हमारे यहां 6-70 हजार कर्मचारी भी है। नया यूथ है, स्टार्टअप है। रतन टाटा ने कई देश के कई नौजवानों को तैयार करने का काम किया है। इसलिए हम चाहते हैं कि वह लाखों युवाओं के रोलमॉडल बन सकें। इसको लेकर मैं पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम डॉ मोहन यादव को पत्र लिखूंगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी का ये शहर होगा ‘रतन टाटा’ के नाम! विधायक ने उठाई मांग

ट्रेंडिंग वीडियो