सर्वर डाउन की समस्या से परेशान हुए लोग
सर्वर डाउन की समस्या से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन कई दिनों से आरटीओ दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं। मगर, सर्वर डाउन होने के चलते उनका काम नहीं हो पा रहा है। इधर, आरटीओ अधिकारी जितेंद्र शर्मा का कहना है कि टेक्निक्ल प्रॉब्लम के चलते बार-बार समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। इसे एनआईसी की टीम ठीक करने में लगी हुई है।
हजारों आवेदक कर रहे परेशानी का सामना
भोपाल के हजारों लोग रोजाना आरटीओ कार्यालय अलग-अलग कामों के लिए आते हैं। बार-बार सर्वर की समस्या आने के कारण आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। आलम, यह है कि बीते साल लगभग 25-30 बार सर्वर डाउन होने की समस्या आ चुकी है। फिर भी इसका कोई समाधान अबतक नहीं हुआ है।
पूरे एमपी में सर्वर की समस्या से परेशान हैं लोग
एमपी के लगभग पूरे जिलों में आरटीओ सर्वर की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हर दो-तीन महीने में सर्वर ठप्प हो जाता है। जिससे लर्निंग लाइसेंस और दूसरे कामों के लिए लोगों को कई-कई दिनों तक आरटीओ के चक्कर लगाने पड़ते हैं।