scriptबड़ी खबर: एमपी के डेयरी प्रोडक्ट्स में मिली चर्बी, FSSAI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, मचा हड़कंप | mp news Fat found in jayshree gayatri food of MP, big revelation in FSSAI report | Patrika News
भोपाल

बड़ी खबर: एमपी के डेयरी प्रोडक्ट्स में मिली चर्बी, FSSAI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, मचा हड़कंप

MP News: मध्यप्रदेश की एक बड़ी डेयरी फॉर्म के प्रोडक्ट में चर्बी मिलने से हड़कंप मच गया है। जिसको लेकर उपनेता प्रतिपक्ष ने कंपनी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

भोपालOct 13, 2024 / 01:40 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राजधानी भोपाल के जयश्री गायत्री फूड को लेकर FSSAI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें गायत्री फूड प्रोडक्ट में पशुओं की चर्बी का इस्तेमाल किया गया है। इस पर विधानसभा उपनेता हेमंत कटारे के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि डेयरी प्रोडक्ट में एनिमल फैट का इस्तेमाल किया जाता था।
गायत्री फूड प्रोडक्ट के पनीर, घी, चीज में एनिमल फैट पाया गया है। बालाजी मंदिर में भी गायत्री फूड द्वारा घी की सप्लाई की गई थी। जिससे की प्रसादम बनाया जाता था। सप्लाई करने की लिस्ट में गायत्री कंपनी का भी नाम है।

उपनेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप


उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस मामले में मुख्यमंत्री सख्त कार्रवाई करें। गायत्री फूड प्रोडक्ट ने जहां-जहां घी सप्लाई की है। वहां के नामों को उजागर कर सार्वजनिक करें।
बता दें कि, कुछ दिनों पहले गायत्री फूड प्रोडक्ट के ठिकानों पर EOW ने छापामार मारा था। कंपनी के ऊपर गलत तरीके से प्रोडक्ट का पास सर्टिफिकेट लेकर विदेशों डेयरी प्रोडक्ट सप्लाई करने का आरोप लगा था।

Hindi News / Bhopal / बड़ी खबर: एमपी के डेयरी प्रोडक्ट्स में मिली चर्बी, FSSAI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो