scriptMP News: मध्यप्रदेश में दो नए जिले बनाने की तैयारी, कैबिनेट बैठक में लग सकती है मुहर | MP News bina and junnardeo can become new distrcits of madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

MP News: मध्यप्रदेश में दो नए जिले बनाने की तैयारी, कैबिनेट बैठक में लग सकती है मुहर

MP News: मध्यप्रदेश सरकार आगामी कैबिनेट बैठक में बीना और जुन्नारदेव को नया जिला बनाने की ऐलान कर सकती है। प्रदेश में जिलों की संख्या अब 57 हो सकती है।

भोपालSep 03, 2024 / 01:25 pm

Himanshu Singh

bina and junnardeo districts
MP News: मध्यप्रदेश को जल्द ही दो नए जिले मिलने की संभावना है। अभी प्रदेश में कुल 55 जिले हैं। ऐसे स्थिति में अगर एक और जिला बनता है तो एमपी में 57 जिले हो जाएंगे। बीना और जुन्नारदेव को नए जिले बनाने का ऐलान सरकार जल्द ही कर सकती है। जुन्नारदेव को नया जिला बनाने के बाद बीना को भी जिला बनाने की मांग तेजी से उठ रही थी। ऐसे में अब सरकार जल्द ही दोनों नए जिले बनाने का ऐलान कर सकती है। बता दें कि, मंगलवार को मोहन कैबिनेट की बैठक होगी।


कैबिनेट बैठक में हो सकता है फैसला


मध्यप्रदेस में दो नए जिले और तहसील बनाने का फैसला सरकार कैबिनेट बैठक हो सकती है। इसमें बीना और जुन्नारदेव को जिला बनाया जा सकता है। राजस्व विभाग की ओर आयोग गठित करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। सीएम डॉ मोहन यादव ने संभागीय बैठक में संदेश दे दिया था। नए जिले और तहसील बनाने से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि, सीमांकन के लिए सरकार तैयारी में जुटी हुई है।
एमपी को दो जिले मिले से 55 से बढ़कर 57 जिले हो जाएंगे। राजस्व विभाग ने सीमांकन कर प्रस्ताव भेज दिया है। बीना और जुन्नारदेव अगर जिले बनते हैं तो मोहन सरकार के कार्यकाल में यह दो नए बनेंगे। एमपी विधानसभा 2023 के पहले ही तीन जिले बनाए गए थे।

Hindi News / Bhopal / MP News: मध्यप्रदेश में दो नए जिले बनाने की तैयारी, कैबिनेट बैठक में लग सकती है मुहर

ट्रेंडिंग वीडियो