scriptएमपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खबर, सरकार लाने जा रही ये खास योजना | mp news Big news for MP government employees, government is going to bring special scheme | Patrika News
भोपाल

एमपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खबर, सरकार लाने जा रही ये खास योजना

MP News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जिसके जरिए जल्द ही उन्हें आसान किस्तों में घर मुहैया कराएगी।

भोपालOct 01, 2024 / 05:21 pm

Himanshu Singh

government employee
MP News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के अच्छी खबर सामने आई है। जहां मोहन सरकार जल्द ही कर्मचारियों के लिए हायर परचेस मॉडल लागू करने की तैयारी में है। इस पायलट प्रोजेक्ट को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में लागू किया जाएगा। इसके बाद इसे पूरे प्रदेश के कर्मचारियों के लिए लागू कर दिया जाएगा।

क्या होता है हायर परचेस मॉडल


परचेस मॉडल के तहत एक अनुबंध के आधार पर खरीददार मकान या जमीन का पैसा नकद में न देकर किस्तों में पेमेंट करता है। इसमें घर या जमीन मालिक के द्वारा सौंप दिया जाता है, लेकिन इसमें मालिकाना हक मालिक का ही होता। जब तक कि मालिक को अंतिम किस्त का भुगतान न हो जाए। भुगतान करने के बाद मालिक को उसका हक दे दिया जाता है।

राज्य सरकार कर्मचारियों के लिए उठाएगी बड़ा कदम


राज्य सरकार द्वारा अंशदान के साथ आवंटित भागीदारी और हायर परचेस मॉडल, एन्यूटी मॉडल, निजी आवासीय कांप्लेक्स किराए पर लेने व अन्य प्रस्तावों पर विचार करना है। इसके लिए गठित समिति द्वारा प्रदेश के शासकीय आवास गृहों के निर्माण के लिए दूसरे आय के स्त्रोत और क्रियान्वयन प्रक्रिया के प्रस्ताव बनाएं जाएंगे।

जल्द गठित की जाएगी समिति


मध्यप्रदेश के महानगरों में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में हायर परचेस मॉडल को लागू करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी। इस समिति द्वारा प्रदेश में शासकीय आवास गृहों के निर्माण के लिए क्रियान्वयन प्रक्रिया के प्रस्ताव बनाए जाएंगे।

Hindi News / Bhopal / एमपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खबर, सरकार लाने जा रही ये खास योजना

ट्रेंडिंग वीडियो