क्या होता है हायर परचेस मॉडल
परचेस मॉडल के तहत एक अनुबंध के आधार पर खरीददार मकान या जमीन का पैसा नकद में न देकर किस्तों में पेमेंट करता है। इसमें घर या जमीन मालिक के द्वारा सौंप दिया जाता है, लेकिन इसमें मालिकाना हक मालिक का ही होता। जब तक कि मालिक को अंतिम किस्त का भुगतान न हो जाए। भुगतान करने के बाद मालिक को उसका हक दे दिया जाता है।
राज्य सरकार कर्मचारियों के लिए उठाएगी बड़ा कदम
राज्य सरकार द्वारा अंशदान के साथ आवंटित भागीदारी और हायर परचेस मॉडल, एन्यूटी मॉडल, निजी आवासीय कांप्लेक्स किराए पर लेने व अन्य प्रस्तावों पर विचार करना है। इसके लिए गठित समिति द्वारा प्रदेश के शासकीय आवास गृहों के निर्माण के लिए दूसरे आय के स्त्रोत और क्रियान्वयन प्रक्रिया के प्रस्ताव बनाएं जाएंगे।
जल्द गठित की जाएगी समिति
मध्यप्रदेश के महानगरों में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में हायर परचेस मॉडल को लागू करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी। इस समिति द्वारा प्रदेश में शासकीय आवास गृहों के निर्माण के लिए क्रियान्वयन प्रक्रिया के प्रस्ताव बनाए जाएंगे।