इन इलाकों में बनेंगे फ्लाई ओवर
कोलार – कोलार इलाके में तेजी से बढ़ रहे ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने सर्वधर्म चौराहे पर फ्लाईओवर की शुरुआती प्लानिंग की है । यह फोरलेन का होगा और इसकी लंबाई 1550 मीटर होगी इसके निर्माण में 158 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।एमपी में कौन होगा अगला बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष? रेस में कई बड़े नेता
ज्योति टॉकीज पर व्हीकुलर अंडरपास
भोपाल के सबसे व्यस्ततम मार्गों में शामिल ज्योति टॉकीज चौराहे पर पीडब्ल्यूडी ने अलग ही योजना बनाई है। यहां व्हीकुलर अंडरपास बनाया जाएगा। इसकी चौड़ाई 3 लेन की होगी और लंबाई 170 मीटर के आसपास होगी। इस पर 35 करोड़ रुपए खर्च होगा।एमपी में आखिर क्यों अटके हैं 5 जिलों के जिलाध्यक्षों के नाम, क्या ये है कारण ?
बता दें कि सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्क्चर फंड से पहले से ही भोपाल में दो बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। पहला गणेश मंदिर से गायत्री शक्तिपीठ जीजी फ्लाईओवर के निर्माण के लिए केन्द्र ने राशि मुहैया कराई है। अब ये प्रोजेक्ट पूरा होने की कगार पर है। इसी तरह से लाउखेड़ी पंप हाउस से बैरागढ़ विसर्जन घाट तक डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण भी शुरू हो गया है। हालांकि सीआरईएफ से मंजूर राशि से इसका काम पूरा नहीं हो पाएगा। इसकी वजह कॉरिडोर की मूल योजना में बदलाव किया जाना है। ऐसा होने से इसकी लागत बढ़कर 300 करोड़ के पार पहुंच चुकी है और अंतर की राशि की व्यवस्था पीडब्ल्यूडी विभाग को करनी है।