scriptएमपी में दशहरा पर सरकार का बड़ा कदम, आधा दर्जन मंत्रियों ने उठाई तलवार, दी बलि | MP ministers made symbolic sacrifice with sword on Dussehra | Patrika News
भोपाल

एमपी में दशहरा पर सरकार का बड़ा कदम, आधा दर्जन मंत्रियों ने उठाई तलवार, दी बलि

MP ministers Dussehra राज्य के आधा दर्जन मंत्रियों ने बाकायदा बलि भी दी।

भोपालOct 12, 2024 / 02:37 pm

deepak deewan

MP ministers made symbolic sacrifice with sword on Dussehra

MP ministers made symbolic sacrifice with sword on Dussehra

देश-दुनिया में शनिवार को दशहरा की धूम मची है। मध्यप्रदेश में भी विजयादशमी का पर्व परंपरागत हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। प्रदेश में दशहरा पर पहली बार भव्य स्तर पर सरकारी आयोजन हो रहे हैं। एमपी के सीएम मोहन यादव से लेकर मंत्री और सांसद-विधायकों तक जिलों में शस्त्र पूजन कर रहे हैं। राज्य के आधा दर्जन मंत्रियों ने बाकायदा बलि भी दी। सीएम डॉ. मोहन यादव खरगोन जिले के महेश्वर में विजयादशमी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने राजधानी भोपाल की पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया और प्रतीकात्मक बलि दी। सतना में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने तुमड़े की प्रतीकात्मक बलि दी।
एमपी में दशहरे के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके सभी मंत्री अलग-अलग जगहों पर विजयादशमी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर में, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय धार में शस्त्र पूजन कर रहे हैं। प्रदेश के आधा दर्जन मंत्री अपने प्रभार के जिलों में शस्त्र पूजन करने पहुंच चुके हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खरगोन के महेश्वर में शस्त्र पूजन करने पहुंचे। अहिल्या बाई होल्कर की राजगद्दी पर माल्यार्पण के बाद वे जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव यहां 83 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से 43 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे।
यह भी पढ़ें : एमपी को बड़ी सौगात, एक और वंदेभारत मिली, दो राज्यों को जोड़ेगी 8 कोच की प्रीमियम ट्रेन

सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स हेंडल पर प्रदेश के लोगों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। अपने कार्यक्रमों के संबंध में भी ट्वीट किया-
आज विजयादशमी के पावन पर्व पर महेश्वर, खरगोन स्थित किला में पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चरणों में नमन एवं वंदन किया। ये मेरा सौभाग्य है कि इस अवसर पर देवी अहिल्याजी की तलवार का भी पूजन किया।
सुशासन, महिला सशक्तिकरण और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ-साथ आपने धार्मिक-आध्यात्मिक उन्नति हेतु जो मूल्य एवं आदर्श स्थापित किये हैं, वे हम सभी को सदैव प्रेरणा प्रदान करेंगे।

इधर धार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शस्त्र पूजन किया, हवन-पूजन के बाद महाआरती की। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तलवार से तूमड़े को काटकर प्रतीकात्मक बलि दी। सागर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन के बाद तलवार से तूमड़े की प्रतीकात्मक बलि दी। सीहोर में जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने शस्त्र पूजन किया। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा और पिछड़ा वर्ग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी यहां पूजन करने आए। सतना में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने शस्त्रों की पूजा की। इसके बाद तलवार उठाकर तूमड़े की प्रतीकात्मक बलि दी। पुलिसकर्मियों ने हर्ष फायर किए।

Hindi News / Bhopal / एमपी में दशहरा पर सरकार का बड़ा कदम, आधा दर्जन मंत्रियों ने उठाई तलवार, दी बलि

ट्रेंडिंग वीडियो