scriptमहंगाई भत्ते के एरियर पर वित्त विभाग का अड़ंगा, तीन माह से इंतजार कर रहे कर्मचारी | MP government increased DA by 4 percent but Finance Department's hindrance on arrears | Patrika News
भोपाल

महंगाई भत्ते के एरियर पर वित्त विभाग का अड़ंगा, तीन माह से इंतजार कर रहे कर्मचारी

MP government increased DA but Finance Department’s hindrance on arrears

भोपालOct 25, 2024 / 04:07 pm

deepak deewan

MP government increased DA by 4 percent but Finance Department's hindrance on arrears

MP government increased DA by 4 percent but Finance Department’s hindrance on arrears

सरकारी कर्मचारियों के एरियर पर बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों अधिकारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया और एरियर देने की भी घोषणा की। सरकार के स्पष्ट आदेश के बावजूद प्रदेश के कई कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल सका। एरियर के भुगतान के सरकारी आदेश पर वित्त विभाग ने अड़ंगा लगा दिया।
मप्र सरकार ने साल की शुरुआत में प्रदेश के सरकारी अमले के डीए में बढ़ोत्तरी की थी। अधिकांश कर्मचारियों को एरियर मिल भी गया पर दिल्ली में मप्र भवन में पदस्थ कर्मचारी अभी तक इसका इंतजार ही कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 9 महीने का एरियर काटकर होगी महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी! एमपी में डीए पर बड़ा अपडेट

मप्र भवन के कर्मचारियों को एरियर देय है। यहां पदस्थ करीब 100 कर्मचारियों को जुलाई में 3 माह का तथा अगस्त और सितम्बर माह में 2 -2 माह का एरियर देना प्रस्तावित था। पिछले तीन माह से इन कर्मचारियों को एरियर नहीं दिया जा रहा है। इसमें वित्त विभाग अड़ंगा लगा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार एरियर का प्रस्ताव वित्त विभाग के समक्ष कई बार भेजा जा चुका है पर उसे स्वीकृत नहीं किया गया। इसमें कुछ तकनीकी दिक्कत बताई जा रही है। मप्र भवन के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के करीब 80 कर्मचारियों को ​एरियर की खासी जरूरत है।

Hindi News / Bhopal / महंगाई भत्ते के एरियर पर वित्त विभाग का अड़ंगा, तीन माह से इंतजार कर रहे कर्मचारी

ट्रेंडिंग वीडियो