बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव के पहले महिलाओं से लाड़ली बहना योजना की राशि धीरे धीरे बढ़ाकर 3 हजार रुपए करने का वादा किया था। हालांकि राज्य सरकार ने योजना में 1 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया है लेकिन महिलाएं यह राशि 3000 रुपए होने का इंतजार कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana : एमपी में लाड़ली बहनों को कब मिलेंगे 3 हजार रुपए, सामने आया बड़ा अपडेट अब प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने स्पष्ट कर दिया है कि लाड़ली बहनों को अभी 3 हजार रुपए नहीं मिलेंगे। सदन परिसर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्कीम का बजट बढ़ाया नहीं जा रहा है। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा
ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की कोई योजना बंद नहीं होगी। इसके साथ ही कोई नई योजना भी अभी नहीं चलाई जाएगी।
बता दें कि कांग्रेस लाड़ली बहना योजना की राशि 3 हजार रुपए करने की लगातार मांग कर रही है। कांग्रेस नेता यह भी कहते रहे हैं कि राज्य की बीजेपी सरकार लाड़ली बहना योजना कभी भी बंद कर सकती है। डिप्टी सीएम ने यह तो साफ कर दिया कि योजना बंद नहीं होगी लेकिन इसकी राशि 3 हजार रुपए किए जाने से भी इंकार कर दिया है।