scriptरक्षाबंधन पर MP में सियासत तेज (Assembly Election), BJP के साथ Congress भी बनी ‘बड़े भैया’ | MP Assembly Election 2023: Now Raksha Bandhan festival is being Vote Bank politics in mp BJP and Congress in front of with these announcements | Patrika News
भोपाल

रक्षाबंधन पर MP में सियासत तेज (Assembly Election), BJP के साथ Congress भी बनी ‘बड़े भैया’

मप्र के दो प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही आमजन को साधने में कोई कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहती। खासतौर पर महिलाओं को रिझाने का प्रयास दोनों ही पार्टियों की ओर से किया जा रहा है। कैसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

भोपालAug 29, 2023 / 02:20 pm

Sanjana Kumar

assembly_election_in_mp_raksha_bandhan_is_being_a_vote_bank_festival_in_mp.jpg

इस बार रक्षाबंधन का पर्व आमजन के साथ ही राजनीतिक दलों के लिए भी कुछ खास बन गया है। यही कारण है कि विधान सभा चुनाव की सरगर्मी इस पर्व पर भी दिखाई दे रही है। मप्र के दो प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही आमजन को साधने में कोई कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहती। खासतौर पर महिलाओं को रिझाने का प्रयास दोनों ही पार्टियों की ओर से किया जा रहा है। कैसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें : छात्राओं को परेशान करने वाले बस कंडक्टर को MP Police ने दी अनोखी सजा, बीन बजाकर निकाला जुलूस

इस बार का रक्षाबंधन का पर्व विधानसभा चुनाव से करीब-करीब तीन महीने पहले मनाया जा रहा है। ऐसे में यह पर्व सियासी गलियारों के लिए वोट बैंक बन पड़ा है। शायद यही कारण है कि इस पर्व के अवसर पर सियासत का पारा हाई है। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां वोट बैंक अपने नाम करने के लिए प्रदेश की बहनों को रिझाने में लगी हैं। आपको बता दें कि सवा करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहना हैं प्रदेश में जिन्हें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर देने की घोषणा कर दी। रक्षाबंधन से पहले बढ़ाई गई राशि के 1250 रुपए में से 250 रुपए एडवांस में ही जमा करवा दिए, इन बहनों से कहा गया है कि अब वे रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाएं। वहीं बाकी रही राशि 1000 रुपए 10 सितंबर को लाड़ली बहनों के खाते में पहुंच जाएगी। लेकिन अक्टूबर से 1250 रुपए की राशि ही इन बहनों के खाते में जमा की जाएगी। इसके साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर भी 450 रुपए में देने का वादा किया। 

बीजेपी की ये घोषणाएं भी

– हाल ही में भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना की राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई।

– सौ यूनिट बिजली का बिल सौ रुपए किया।
– पुलिस भर्ती में महिला आरक्षण 30 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी किया।

इधर कांग्रेस की ‘गारंटी’ का उपहार

कांग्रेस ने सरकार बनने पर 11 तरह की गारंटी की बात की है। इस गारंटी में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा भी शामिल है। कांग्रेस की गारंटी में भाजपा की लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर ‘नारी सम्मान’ योजना शुरू कर 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की गई है। वहीं अब कांग्रेस भी बीजेपी की घोषणाओं के बाद उनकी काट करने के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है। पार्टी महिलाओं के हित में कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। क्योंकि अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस बीजेपी की घोषणाओं की काट करने की तैयारी कर रही है। जल्द ही वह बड़ी घोषणाएं कर बीजेपी को चौंका सकती है।

रक्षाबंधन पर्व पर सियासत के गलियारों में इस गर्माहट का बड़ा कारण है महिला वोट बैंक है। वर्तमान आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या दो करोड़ 62 लाख है। इनमें एक करोड़ 25 लाख महिलाएं तो लाड़ली बहना योजना की पात्र हैं। यानी कुल महिला मतदाताओं में से 47 फीसदी महिलाएं इस योजना के दायरे में हैं। लाड़ली बहन के परिवार से वोट की आस विस चुनाव को लेकर तो बीजेपी पूरी उम्मीद से है कि लाड़ली बहना के परिवार के सभी सदस्यों का वोट बीजेपी को ही मिलेगा। ऐसे में बीजेपी का जो 51 फीसदी वोट पाने का लक्ष्य है उम्मीद पूरी हो। वहीं प्रदेश में कुल वोटर्स की संख्या 5 करोड़ 44 लाख है। इस हिसाब से 23 फीसदी वोटर्स केवल लाड़ली बहना ही हैं।

आपको बता दें कि बीजेपी को पिछले विस चुनाव में 41.02 प्रतिशत और कांग्रेस को 40.89 प्रतिशत वोट मिले थे। बीजेपी अपना मत 51 प्रतिशत करके पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने की तैयारी में लगी है। इसके लिए बीजेपी ‘लाड़ली बहना’ योजना को अपना मास्टर स्ट्रोक समझकर हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है।

Hindi News / Bhopal / रक्षाबंधन पर MP में सियासत तेज (Assembly Election), BJP के साथ Congress भी बनी ‘बड़े भैया’

ट्रेंडिंग वीडियो