जी हां, ये बात सच है कि हमारे आस पास के कई स्पॉट्स पर ऐसी स्थिति बन सकती है। क्योंकि लोगों का दावा है कि शहर के नजदीक इन जगहों पर कुछ चीजें ऐसी मौजूद हैं, जो आपकी जान के लिए खतरा बन सकती हैं। हो सकता है कि आप सिर्फ कुछ वक्त यहां पर बिताना चाहें और ये जरा सा वक्त ही आप और आपके पार्टनर पर भारी पड़ जाए।
बीते साल मॉनसून की शुरुआत में भोपाल के पास एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई थी। सन्नी नाम का एक युवक अपने दो दोस्तों नितिन सिंह और आदित्य गिरी के साथ राजधानी के नजदीक स्थित केरवा डैम पर पिकनिक मनाने गया था। मौसम सुहावना हो चला था, लिहाजा तीनों दोस्त हंसी खुशी केरवा पहुंचे, यहां पर उन्होंने पार्टी की और नहाने के लिए चले गए।
नहाते समय तीनों कब गहरे पानी में चले गए, किसी की समझ ही नहीं आया। गहरे पानी में जाते ही तीनों डूबने लगे और पानी में समा गए। इसी बीच डूबते हुए आदित्य के हाथ में एक चट्टान आ गई और वह चट्टान के सहारे बाहर आने की कोशिश करने लगा। आदित्य के साथ डूब रहे नितिन ने भी उसकी टीशर्ट पकड़ ली और दोनों जैसे तैसे बाहर आ गए, लेकिन सन्नी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं थी। डूबने के कारण सन्नी की मौत हो गई।
यह एकमात्र ऐसी घटना नहीं है, राजधानी के नजदीक स्थित तमाम पिकनिक स्पॉट्स पर मॉनसून की शुरुआत में इस तरह की कई घटनाएं देखने को मिलती हैं। लोगों का कहना है कि ये जगहें किसी साए के कारण चर्चा में आती हैं। दरअसल साल भर ये जगहें वीरान पड़ी रहती हैं और मॉनसून में इन जगहों पर चहल-पहल बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों का यह कहना है कि ऐसी वीरान जगहों पर आत्माएं वास करती हैं, साल भर उन्हें कोई समस्या नहीं होती, लेकिन लोगों के आने जाने के कारण वह परेशान होती हैं और इसीलिए यह दुर्घटनाएं होती है।
हालांकि ये बातें सिर्फ कोरी अफवाह हैं और कुछ नहीं। हकीकत यह है कि इन जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ही नहीं हैं, इसके अलावा यहां पर घूमने आने वालों की लापरवाही उनकी मौत का कारण बन जाती है। इस बात की पुष्टि इस तरह घटनाओं के तथ्य कहते हैं। ज्यादातर घटनाओं में या तो मरने वाले किसी तरह का नशा किए हुए होते हैं, या फिर वह लापरवाही से गहरे पानी या खतरनाक जगहों पर चले जाते हैं और मौत के मुंह में समा जाते हैं। शहर से लगे पिकनिक स्पॉट मनुआभान की टेकरी, इस्लाम नगर, हथाईखेड़ा डेम, केरवा डेम, समरधा रेंज के भीतर महादेव पानी, भोजपुर, भीम बैठिका और कोलार डेम के पास ऐसी ही कुछ स्थिति देखने को मिली है।
यदि आप भी किसी ऐसी ही जगह पर घूमने जा रहे हैं तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि जरा सी भी लापरवाही आपको और आपके परिवार के लिए बड़ी समस्या बन सकती है।
– किसी भी स्थिति में एकांत में जाने से बचें।
– यदि आप किसी स्पॉट पर जाते हैं तो वहां पर लोगों और दुकानदारों से जगह की जानकारी लें।
– उनसे इस बारे में जरूर बात करें कि कौन सी जगह खतरनाक हैं, और वहां पर जाना ठीक है या नहीं।
– किसी भी पिकनिक स्पॉट पर जाने के पहले इसकी जानकारी अपने दोस्त या रिश्तेदार को जरूर दें।
– उन्हें अपने वहां पर पहुंचने, सुरक्षित होने और वापस लौटने का समय बताएं।
– चूंकि ज्यादातर पिकनिक स्पॉट बस्ती के बाहर हैं, इसलिए कोशिश करें कि अंधेरा होने से पहले आप वापस लौट आएं।
– जंगल में जाना एडवेंचरस होता है, लेकिन अकेले ऐसा करने से बचें।
– यदि जंगल जाना ही हो, तो ग्रुप के साथ आउटिंग पर जाएं और सावधान रहें।
– पानी वाली जगहों पर विशेष ध्यान रखें और गहरे पानी से दूर रहें।
– पिकनिक स्पॉट्स पर किसी भी तरह का नशा न करें।
डरें जंगल जाने से बचें और जाना हो तो ग्रुप के साथ आउटिंग पर जाएं।