scriptपीएम के दौरे से पहले महिला कांग्रेस नेता नजरबंद, पुलिस ने हिरासत में लिया | modi visit police reached house of sangeeta sharma leader of congress | Patrika News
भोपाल

पीएम के दौरे से पहले महिला कांग्रेस नेता नजरबंद, पुलिस ने हिरासत में लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने से पहले कांग्रेस की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया…।

भोपालApr 01, 2023 / 03:16 pm

Manish Gite

sangeeta1.png

,,

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से कुछ समय पहले ही पुलिस ने कांग्रेस की महिला नेता संगीता शर्मा को हिरासत में लिया है। शनिवार को सुबह पुलिस ने उन्हें नजर बंद कर दिया है। उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया। गौरतलब है कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की भोपाल यात्रा के दौरान काले झंडे दिखाने और काले गुब्बारे छोड़ने की रणनीति बनाई थी। इधर, कांग्रेस ने इस कार्रवाई का विरोध किया है।

भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं। वे सुबह 10 बजे भोपाल पहुंचे। उससे पहले ही राजधानी की मिसरोद पुलिस ने कांग्रेस की मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा को हिरासत में ले लिया। पुलिस उनके घर पहुंची तो संगीता शर्मा ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। संगीता शर्मा को पुलिस ने उन्हें उनके ही घर पर नजर बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि संगीता शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाली थी। वे काले गुब्बारे छोड़कर प्रदर्शन करने की तैयारी में थीं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jnogp

अलर्ट मोड में है पुलिस

पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ ही देश के सीडीएस के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा भी थ्री लेयर में की गई है। एसपीजी, एमपीएसटीएस, सेंट्रल पैरामिलिटी फोर्स, हाक फोर्स और खुफिया एजेंसी भी तैनात हैं। संवेदनशील इलाकों पर भी नजर रखी जा रही है। 15 आइपीएस अधिकारी पीएम की सुरक्षा में लगे हैं, वहीं 3 हजार से अधिक जवानों का सुरक्षा घेरा भी बना हुआ है। पूरे राजधानी को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया हुआ है।

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1642100332346892289?ref_src=twsrc%5Etfw

7 घंटे भोपाल में रहेंगे पीएम मोदी

Hindi News / Bhopal / पीएम के दौरे से पहले महिला कांग्रेस नेता नजरबंद, पुलिस ने हिरासत में लिया

ट्रेंडिंग वीडियो