scriptएमपी में फेंगल तूफान का असर, भोपाल, उज्जैन में कोल्ड डे, जानें दिसंबर में मौसम का हाल | Mmp weather update fengal storm weather of mp cold wave imd bhopal mp me aaj ka mausam | Patrika News
भोपाल

एमपी में फेंगल तूफान का असर, भोपाल, उज्जैन में कोल्ड डे, जानें दिसंबर में मौसम का हाल

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू होने वाली है। यहां मौसम विभाग ने फेंगल तूफान का असर खत्म होते ही रिकॉर्ड तोड़ सर्दी की भविष्यवाणी की है, आप भी जानें दिसंबर मेे कैसा रहेगा मौसम का हाल…

भोपालDec 02, 2024 / 08:03 am

Sanjana Kumar

MP Weather Update
MP Weather Update: नवंबर में कड़ाके की ठंडक के बाद मौसम विज्ञानियों के अनुसार जेट स्ट्रीम और लॉ नीना की सक्रियता की वजह से दिसंबर में भी इस बार रिकार्ड तोड़ सर्दी पड़ सकती है। सर्दी का असर दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ही दिखाई देगा, लेकिन तीसरे और चौथे सप्ताह में सर्दी का दौर चरम पर रहेगा।
14 से 16 दिन शीत लहर, 8 से 10 दिन कोल्ड डे और 10 से 12 दिन कोहरे की स्थिति बन सकती है। राजधानी में दिसंबर में कड़ाके की सर्दी का ट्रेंड रहा है। हालांकि, पिछले दो साल से दिसंबर में अपेक्षाकृत कम सर्दी थी। लेकिन इस बार कडाक़े की ठंडक हो सकती है। शहर में सर्दी का ऑल टाइम रिकार्ड 11 दिसंबर 1966 को है, तब तापमान 3.1 डिग्री पर पहुंच गया था। इसी प्रकार पिछले दस सालों में भी तापमान दो बार 5 डिग्री के नीचे पहुंचा है।

दिसंबर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

पहला सप्ताह: चक्रवात फेंगल के कारण पहले सप्ताह में प्रदेश के पूर्वी हिस्से में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। भोपाल समेत अनेक स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
दूसरा सप्ताह : दूसरे सप्ताह में तापमान में गिरावट आने की संभावना है। भोपाल समेत अधिकांश स्थानों पर तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच रहेगा, वहीं बुंदेलखंड, ग्वालियर, चंबल, ङ्क्षवध्य आदि स्थानों पर तापमान 7 से 8 डिग्री तक रह सकते हैं।
तीसरा सप्ताह: तीसरे सप्ताह में प्रदेश में शीतलहर, कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। इसके साथ ही ग्वालियर सहित उत्तरी हिस्से में कोहरे की स्थिति दिखाई देगी। भोपाल सहित अधिकांश स्थानों पर तापमान 7 से 8 डिग्री और उत्तरी हिस्से में 4 से 5 डिग्री रहेंगे।
चौथा सप्ताह: चौथे और आखिरी सह्रश्वताह में सर्दी पीक पर होगी। इस दौरान अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री पर पहुंच सकता है। साथ ही ग्वालियर, चंबल संभाग में तापमान 2 से 4 डिग्री के बीच रह सकते हैं। इस सप्ताह भी कोहरा, कोल्ड डे, शीत लहर चलेगी। इसकी वजह से पूरे महीने कड़ाके की ठंडक पड़ सकती है।
MP Weather Update

इन शहरों में सीजन में पहली बार 10 डिग्री से कम रहा तापमान


बता दें कि सीजन में पहली बार 1 दिसंबर की रात को मध्य प्रदेश के 13 जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। शाजापुर में 6.1 और पचमढ़ी में तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कहां – कितना रहा तापमान

राजगढ़- 7.0 डिग्री सेल्सियस
नौगांव- 7.2 डिग्री सेल्सियस
भोपाल- 8.6 डिग्री सेल्सियस
रायसेन- 9.0 डिग्री सेल्सियस
टीकमगढ़- 9.0 डिग्री सेल्सियस
खंडवा- 9.4 डिग्री सेल्सियस
खजुराहो- 9.4 डिग्री सेल्सियस
बैतूल- 9.5 डिग्री सेल्सियस
उमरिया- 9.5 डिग्री सेल्सियस
गुना- 9.6 डिग्री सेल्सियस
ग्वालियर- 9.8 डिग्री सेल्सियस
MP Weather Update

भोपाल में 1.8 डिग्री तक गिरा पारा, रहा कोल्ड डे


राजधानी भोपाल में तापमान 1.8 डिग्री गिरकर 8.6 डिग्री पर आ गया। रविवार को दिन का तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी और उज्जैन में सीजन का पहला कोल्ड डे रहा। 1 दिसंबर 2001 को रात्रि का तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया।

Hindi News / Bhopal / एमपी में फेंगल तूफान का असर, भोपाल, उज्जैन में कोल्ड डे, जानें दिसंबर में मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो