scriptअब आपराधिक केस में मेडिकल रिपोर्ट लेना होगा आसान, RTI के दायरे में आई मेडिको लीगल रिपोर्ट | MLC Get a medical report in a criminal case MP State Information Comm | Patrika News
भोपाल

अब आपराधिक केस में मेडिकल रिपोर्ट लेना होगा आसान, RTI के दायरे में आई मेडिको लीगल रिपोर्ट

राज्य सूचना आयुक्त का बड़ा फैसला, आरटीआई अधिनियम की धारा 8 (1) (J) के तहत नहीं आती मेडिको लीगल रिपोर्ट

भोपालSep 07, 2022 / 04:08 pm

Hitendra Sharma

patrika_mp_it_will_be_easy_to_get_a_medical_report_in_a_criminal_case.jpg

भोपाल. मध्य प्रदेश में अब आपराधिक मामले की मेडिकल रिपोर्ट को सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त किया जा सकेगा। मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने अहम फैसला देते हुए कहा कि ”आपराधिक मामलों में मेडिको-लीगल और मेडिकल रिपोर्ट को सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत देना मान्य होगा”

दरअसल सूचना आयोग में पति-पत्नी के एक केस पर सुनवाई चल रही थी। इस मामले में महिला ने अपने पति पर मारपीट और गर्भ में भ्रूण हत्या का आरोप लगाया था। इसी मामले को लेकर राज्य सूचना आयोग में सुनवाई चल रही है।

यह भी पढ़ें

LLB की परीक्षा में खुलेआम नकल, गाइड और चिट से देखकर उत्तर लिख रहे छात्र

इस मामले पर राज्य सूचना आयुक्त सिंह ने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष की मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी आरटीआई अधिनियम की धारा 8 (1) (J) के तहत व्यक्तिगत होने से उपलब्ध नहीं कराई जा सकती है, किंतु अपराधिक प्रकरण में व्यक्तिगत जानकारी होने के आधार पर मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी को नहीं रोका जा सकता है।

राहुल सिंह ने कहा कि मेडिको लीगल रिपोर्ट किसी रोगी के कहने पर तैयार नहीं की जाती है, इसकी कानूनी आवश्यकता होती है। थानों में मेडिकल रिकॉर्ड के आधार पर भी कई मामले दर्ज किए जाते हैं। सामान्य चिकित्सा मामलों की अपेच्छा यह अलग है। इसलिए MLC रिपोर्ट को RTI के दायरे में होना चाहिए जिससे वास्तविक तथ्यों के सामने आने से न्यायिक व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

 

rti_commisioner_bhopal.jpg

अपराधिक मामलों में मेडिकल रिकॉर्ड की जानकारी सूचना के अधिकार अधिनियम की धारा 8 (1) (J) के तहत व्यक्तिगत मानकर देने से इनकार नहीं किया जा सकता है। पति ने अपनी पत्नी की सोनोग्राफी रिपोर्ट मांग मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की थी, सूचना के अधिकार अधिनियम की धारा 8 (1) H के तहत नहीं दी जा सकती, इससे जाँच/अभियोजन प्रभावित हो सकता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8dj224

Hindi News / Bhopal / अब आपराधिक केस में मेडिकल रिपोर्ट लेना होगा आसान, RTI के दायरे में आई मेडिको लीगल रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो