scriptमेट्रो ट्रेन….भोपाल स्टेशन छह नंबर की ओर से शुरू होगा दूसरे चरण का काम, अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के लिए बनाया डायवर्जन प्लान | Patrika News
भोपाल

मेट्रो ट्रेन….भोपाल स्टेशन छह नंबर की ओर से शुरू होगा दूसरे चरण का काम, अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के लिए बनाया डायवर्जन प्लान

भोपाल.इंट्रो…मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत एम्स से करोद लाइन के दूसरे चरण में भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर छह की ओर से काम शुरू होगा। इसके लिए गुरुवार को प्रशासन की टीम इरानी डेरा क्षेत्र में पहुंची और यहां लोगों से उनकी दुकान व बाधक अन्य निर्माण हटाने का फिर से आग्रह किया। यहां प्रशासन […]

भोपालAug 22, 2024 / 12:03 pm

देवेंद्र शर्मा

भोपाल.
इंट्रो…मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत एम्स से करोद लाइन के दूसरे चरण में भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर छह की ओर से काम शुरू होगा। इसके लिए गुरुवार को प्रशासन की टीम इरानी डेरा क्षेत्र में पहुंची और यहां लोगों से उनकी दुकान व बाधक अन्य निर्माण हटाने का फिर से आग्रह किया। यहां प्रशासन ने ट्रैफिक व निगम के साथ ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी तैयार किया है। अगले एक सप्ताह में यहां टेस्टिंग का काम कर इस माह के बीच में पूरा किया जाएगा। माह आखिर में अंडरग्राउंड स्टेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा।
भोपाल स्टेशन प्लेटफार्म छह की ओा ऐसे रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

  • अल्पना तिराहा से प्लेटफार्म नंबर छह की ओर से समानांतर मार्ग से रेलवे प्लेटफार्म नंबर छह की मार्ग वन वे रहेगा।
  • रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर चार/पांच/छह की ओर आने-जाने वाले यात्री मुख्यमार्ग से रेलवे पार्सल कार्यालय के समानांतर मार्ग से आवाजाही कर सकेंगे।
  • रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक/दो/तीन की ओर जाने वाले यात्री संगम तिराहा से भारत टॉकीज ओवरब्रिज का उपयोग कर पहले की तरह आवागमन कर सकेंगे।
भोपाल रेलवे स्टेशन व नादरा बस स्टैंड..दो अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन रहेंगे
  • मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का काम अब जिंसी से पुलबोगदा, एशबाग से होता हुआ भोपाल रेलवे स्टेशन, नादरा और फिर करोद की ओर होगा। इसमें भोपाल रेलवे स्टेशन व नादरा बस स्टैंड में अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनेगा। पुलबोगदा पर जंक् शन होगा ओर यहां से एशबाग में एलीवेटेड स्टेशन होगा, इसके बाद रैंप से ट्रेन अंडरग्राउंड हो जाएगी, जिसका अगला स्टेशन भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर छह की ओर व इसके बाद नादरा बस स्टैंड की ओर स्टेशन होगा। नादरा से ट्रेन सिंधी कॉलोनी के पास रैंप से बाहर निकलेगी और एलीवेटेड ट्रैक पर करोद की ओर बढ़ेगी।
अगले एक साल अब हमीदिया रोड पर जाम
  • मेट्रो का अंडरग्राउंड काम शुरू होने का असर सबसे ज्यादा हमीदिया रोड पर होगा। बताया जा रहा है कि कम से कम एक साल यहां ट्रैफिक डायवर्जन के अलग-अलग प्लान लागू होंगे। हमीदिया रोड भारत टॉकीज से आगे, छोला से लेकर आगे तक जाम की स्थिति से लोगों को जूझना ही होगा।

Hindi News / Bhopal / मेट्रो ट्रेन….भोपाल स्टेशन छह नंबर की ओर से शुरू होगा दूसरे चरण का काम, अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के लिए बनाया डायवर्जन प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो