ये भी पढें – एमपी के इस शहर में है 149 साल पुराना चर्च, क्रिसमस पर दुल्हन की तरह होती है सजावट आज भी रहेगी धूम, सजेंगी झांकियां
क्रिसमस पर्व की धूम राजधानी में बुधवार को भी रहेगी। इस मौके पर शहर के गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही अनेक स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। गिरिजाघरों में प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित झांकियां सजेगी। बच्चों के चहेते सांताक्लाज बच्चों को टॉफियां, केक और उपहार वितरित करेंगे। शहर में अनेक स्थानों पर क्रिसमस महोत्सव के आयोजन होंगे।
सेवा और प्रकृति संरक्षण का संदेश
क्रिसमस का मुय आयोजन जहांगीराबाद के सेंट फ्रांसिस कैथेड्रल चर्च में किया गया। इस मौके पर आर्च बिशप दुरईराज ने मिस्सा चढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि प्रभु यीशु ने हमें सारी सृष्टि से प्रेम करने और एक-दूसरे के साथ सहिष्णुता एवं सद्भाव से रहने की शिक्षा दी । इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों की सेवा और प्रकृति संरक्षण का संकल्प दिलाया।