पढ़ें ये खास खबर- VIDEO : विधायक के ट्वीट के बाद फिल्म स्टार सोनू सूद ने मुंबई में फंसे लोगों को भेजा MP, इस तरह आए यात्री
इन जिलों में हुई बूंदाबांदी
प्रदेश की राजधानी भोपाल का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम रहा। हालांकि, बादल छाए रहने के कारण उमस ने लोगों को परेशान किया। मौसम विज्ञानी ए.के शुक्ला के मुताबिक, राजधानी समेत प्रदेश के होशंगाबाद, छतरपुर के नौगांव और खंडवा जिलों में मानसून पूर्व की गतिविधियों के चलते हल्की बारिश शुरु हुई है। आज खंडवा में 43 मिमी बारिश दर्ज री गई, तो वहीं नौगांव में 13 मिमी बारिश दर्ज हुई। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में अलग अलग हिस्सों में हो रही बारिश से गर्मी में राहत दी, लेकिन इलाकों में लोगों को उमस का सामना करना पड़ा।
पढ़ें ये खास खबर- मध्य प्रदेश में 7 हजार करोड़ के ठेके बंद! 70 फीसदी शराब ठेकेदारों के लाइसेंस सरेंडर
इन जिलों के लिए चेतावनी जारी
विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, शहड़ोल संभागों के अलावा गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर और टीकमगढ़ में गरज चमक के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं, प्रदेश के अन्य स्थानों पर कहीं, कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जतायी गयी है।