scriptखड़गे बोले-’12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मल्लिकार्जुन,’ बीजेपी ने पलटवार करते हुए बताया भगवान शिव का मजाक | Mallikarjun Kharge said Mallikarjuna is one of 12 Jyotirlingas BJP retaliated by making fun of Lord Shiva | Patrika News
भोपाल

खड़गे बोले-’12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मल्लिकार्जुन,’ बीजेपी ने पलटवार करते हुए बताया भगवान शिव का मजाक

Mallikarjun Kharge Statement: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद की तुलना मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग से की थी। जिस पर मध्यप्रदेश बीजेपी ने पलटवार किया है।

भोपालDec 02, 2024 / 03:32 pm

Himanshu Singh

mallikarjun kharge statement
Mallikarjun Kharge Statement: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने खुद की तुलना 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मल्लिकार्जुन से की है। उन्होंने सभा में कहा कि मैं हिंदू हूं मेरा नाम मल्लिकार्जुन खड़गे, 12 पवित्र ज्योतिर्लिंग में से एक लिंग मैं हूं। मेरे पिता ने मेरा ऐसा नाम रखा है। इस बयान के बाद मध्यप्रदेश भाजपा ने खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि खड़गे का बयान, हिंदू आस्था का अपमान है।

बीजेपी ने खड़गे पर साधा निशाना


मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि पहले भगवान राम का विरोध, अब भगवान शिव का मजाक। मंच से खरगे का बयान, हिंदू आस्था का अपमान। मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के लिए अपशब्द बोलने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे। सनातनियों की आस्था के साथ खिलवाड़ करके अपना पद बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

क्या था खड़गे का बयान


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित एक सभा में यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘मैं हिंदू हूं, इसलिए सेक्युलर नहीं हो सकता, यह गलत है। मैं हिंदू हूं और मेरे बाप ने मेरा ऐसा नाम रखा कि मैं खुद शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक लिंग मल्लिकार्जुन हूं।’
आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को बांटने का काम करती है। हम सबको मिलकर संविधान बचाने, वक्फ बोर्ड बचाने, जाति जनगणना कराने और आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 50% से ज्यादा करने के लिए मिलकर लड़ना होगा। जब तक हमारे पास पॉलिटिकल पावर नहीं होगी, तब तक हम इनमें से कोई काम नहीं कर सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / खड़गे बोले-’12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मल्लिकार्जुन,’ बीजेपी ने पलटवार करते हुए बताया भगवान शिव का मजाक

ट्रेंडिंग वीडियो