आगर-मालवा सहित प्रदेश के कुछ जिलों में आज 4 इंच तक पानी गिरने का अनुमान व्यक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में गुरुवार से एक और सिस्टम एक्टिव होगा जोकि सात दिनों तक पूरे राज्य को भिगोएगा।
खंडवा में अजनाल नदी उफना गई है। पुनासा में पूरी रात तेज बारिश हुई जिससे अजनाल में बाढ़ आ गई। नदी किनारे के कई गांवों में मकान डूब गए हैं और तेज बहाव में पशु बह गए हैं। पुनासा एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी ने बताया कि पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अमला गांवों का दौरा कर हालात का जायजा ले रहा है।
अजनाल के किनारे के आवलियां, गुर्जरखेड़ी, रिछफल, नवलगांव, कालियाखेड़ी में कई मवेशी बह गए हैं और खेतों में लगा कपास डूब गया है। इन गांवों में कई मकान भी ढह गए हैं। राजस्व विभाग,पुलिस और होमगार्ड का अमला मौके पर पहुंचा है और राहत व बचाव कार्य चल रहे हैं।
खंडवा में अजनाल नदी में बाढ़ से धर्मनगरी महेश्वर के लिए आवागमन भी बंद हो गया है। अजनाल के बाढ़ के पानी में सनावद-महेश्वर को जोड़ने वाली रोड भी डूब गई है। इससे महेश्वर के लिए आना जाना बंद हो गया है।