scriptपहली बार तलाक के तीन साल बाद पति-पत्नी ने फिर थामा एक दूजे का हाथ, जानिए पूरा मामला | Madhya Pradesh first case of divorce cancel decree | Patrika News
भोपाल

पहली बार तलाक के तीन साल बाद पति-पत्नी ने फिर थामा एक दूजे का हाथ, जानिए पूरा मामला

तलाक के बाद अलग हो चुके पत्नी ने अलग-अलग शादी करने की कोशिशें भी कीं लेकिन बात नहीं बनी..

भोपालDec 07, 2022 / 05:14 pm

Shailendra Sharma

bhopal.jpg

भोपाल. तीन साल पहले जिन पति-पत्नी ने एक दूसरे से हो रहे झगड़े के बाद अलग होने का फैसला लिया था और तलाक ले लिया था वो अब एक बार फिर से एक दूजे का हाथ थामकर नई जिंदगी शुरु कर रहे हैं। दोनों ने फिर से एक साथ रहने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट में तलाक की डिक्री खत्म करने का आवेदन दिया था जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तलाक की डिक्री खत्म कर दिया है। मामला भोपाल का है और जानकारों का कहना है कि ये मध्यप्रदेश का पहला मामला है जब तलाक लेने के बाद फिर से पति-पत्नी एक साथ रहना चाहते हैं और जिंदगी बिताना चाहते हैं। दंपति का साल 2019 में फैमिली कोर्ट में तलाक हुआ था।

 

साल 2019 में हुआ था तलाक
भोपाल में रहने वाले दंपति निकेत (बदला हुआ नाम) और अंकिता (बदला हुआ नाम) की शादी साल 2009 में हुई थी। शादी के एक साल साल बाद एक बेटा व दो साल एक बेटी पैदा हुई लेकिन उनकी हंसती खेलती जिंदगी को शायद किसी की नजर लग गई और साल 2015 में दोनों के बीच अनबन शुरु हो गई। बात-बात पर विवाद और झगड़े होने लगे जिससे तंग आकर दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और बच्चों को दादा-दादी के पास ग्वालियर भेजने के बाद साल 2018 में तलाक के लिए भोपाल के फैमिली कोर्ट में आवेदन दे दिया। जिसके बाद नवंबर 2019 में कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी और पति-पत्नी कानूनन अलग हो गए। तलाक के बाद पति निकेत पत्नी अंकिता को 25 हजार रुपए भरण पोषण भी देने लगा।

 

यह भी पढ़ेंवीडियो में देखिए थाने से बाहर आते ही प्रेमी के साथ बाइक से भागी नाबालिग, जानिए पूरा मामला

दूसरी शादी की कोशिशें कीं
तलाक होने के बाद निकेत (बदला हुआ नाम) और अंकिता (बदला हुआ नाम) ने अलग अलग फिर से नई जिंदगी जीने की शुरुआत की। दोनों ने दोबारा शादी के लिए विज्ञापन भी दिए और कई लोगों से भी मिले लेकिन बात नहीं बनी। फिर एक वक्त ऐसा आया जब दोनों को बच्चों की याद सताने लगी, बच्चों के भविष्य की चिंता हुई तो अंकिता ने पहल की और निकेत से बात कर एक बार फिर से दोबारा साथ में जिंदगी जीने की इच्छा जताई। निकेत भी इसके लिए तैयार हो गया, अंकिता ने ससुराल जाकर बच्चों से मुलाकात की और सास-ससुर से भी अपनी गलतियों की माफी मांगी।

 

यह भी पढ़ें

लड़की के पिता को झारखंड का युवक भेज रहा बेटी की अश्लील तस्वीरें, कहता है- अपनी बेटी मुझे दे दो..



हाईकोर्ट ने खारिज की डिक्री
दोनों के परिवार के बुजुर्गों ने भी आपस में बात की और वेलफेयर सोसायटी से विधिक सहायता मांगी जिस पर एक्सपर्ट्स ने दोनों को फिर से शादी करने की सलाह दी लेकिन दोनों इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद बताया गया कि फैमिली कोर्ट की डिक्री को हाईकोर्ट निरस्त कर सकता है इसलिए उन्होंने हाईकोर्ट में आवेदन लगाया जहां दोनों की सहमति के बाद कोर्ट ने डिक्री को खारिज कर दिया है।

Hindi News / Bhopal / पहली बार तलाक के तीन साल बाद पति-पत्नी ने फिर थामा एक दूजे का हाथ, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो