scriptटिकट मिलते ही चुनावी शोर से दूर हरिद्वार पहुंचे शिवराज सिंह चौहान | Madhya Pradesh assembly election 2023 CM Shivraj Singh Chouhan Haridwar Rishikesh tour | Patrika News
भोपाल

टिकट मिलते ही चुनावी शोर से दूर हरिद्वार पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

mp assembly election 2023 को लेकर चल रहे सियासी दांव-पेंच के बीच गंगा किनारे पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान…

भोपालOct 10, 2023 / 03:49 pm

Shailendra Sharma

shivraj_singh_chouhan.jpg

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है। प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है और भाजपा ने आचार संहिता लगने के बाद भाजपा प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में सियासी सरगर्मियां और तेज हो गई हैं और इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हरिद्वार का रुख किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनावी शोर से दूर हरिद्वार पहुंच गए हैं और उन्होंने खुद गंगा किनारे बैठी अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है।

चुनावी शोर से दूर हरिद्वार पहुंचे शिवराज
सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के ठीक एक दिन बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान हरिद्वार पहुंच गए हैं। चुनावी शोर से दूर हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे बैठे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी एक तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है- मां गंगा भारतीय संस्कृति का पुण्य प्रवाह: यही संस्कृति भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन करायेगी।

यह भी पढ़ें

इस विधानसभा सीट से जीतकर एक प्रत्याशी बन गया था मुख्यमंत्री

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1711625601272959399?ref_src=twsrc%5Etfw

बुदनी से ही चुनाव लड़ेंगे सीएम शिवराज
बता दें कि इससे पहले सोमवार को आचार संहिता लगने के कुछ घंटों बाद ही भाजपा ने मध्यप्रदेश के भाजपा उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी। 57 नामों की इस सूची में सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम भी था जिन्हें भाजपा ने एक बार फिर बुदनी विधानसभा सीट से ही प्रत्याशी बनाया है और एक बार फिर शिवराज बुदनी से चुनाव लड़ेंगे। यहां ये भी बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान बीते कुछ दिनों से लगातार प्रदेश के अलग अलग जिलों के दौरे कर रहे थे और उनके हरिद्वार प्रवास को उनके एकांतवास के रूप से देखा जा रहा है।

देखें वीडियो-

https://youtu.be/xHCsZYlmjTk

Hindi News / Bhopal / टिकट मिलते ही चुनावी शोर से दूर हरिद्वार पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

ट्रेंडिंग वीडियो