scriptघर की इस दिशा में भूलकर भी ना रखें माता रानी की प्रतिमा, होता हैं बड़ा अपशगुन | maa durga murti sthapana at home | Patrika News
भोपाल

घर की इस दिशा में भूलकर भी ना रखें माता रानी की प्रतिमा, होता हैं बड़ा अपशगुन

घर की इस दिशा में भूलकर भी ना रखें माता रानी की प्रतिमा, होता हैं बड़ा अपशगुन

भोपालOct 16, 2018 / 03:57 pm

Astha Awasthi

pandit ji

pandit ji

भोपाल। शास्त्रों में मां दुर्गा के नौ रूपों को बताया गया है। नवरात्रि के समय देवी के इन स्वरूपों की पूजा विशेष रूप से की जाती है। नवरात्रि के नौ दिन लगातार माता पूजन चलता है। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। पंडित जी बताते है कि इस बार के शारदीय नवरात्रि कई सालों के बाद अष्टमी एक बेहद शुभ संयोग लेकर आया है। ये ग्रह संयोग बेहद विशेष हैं और पंचांग के मुताबिक इन दिनों में उपासना करने का फल अभूतपूर्व साबित होगा। वहीं पंडित जी ये भी बताते है कि अगर आप इस नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करना चाहते है तो अपने घर में इस दिशा में भूलकर भी ना रखें माता रानी की प्रतिमा न रखें। जानिए कौन सी हैं वो दिशा….

pandit ji

इस दिशा में लगाएं प्रतिमा

नवरात्रि के दौरान आपके घर में माता की जितनी भी तस्वीर हैं सब में फूल माला पहनना चाहिए.। कुछ लोग नवरात्रि में माता कि मूर्ति की स्थापना भी करते हैं। वहीँ कुछ पहले से घर में रखी तस्वीर या प्रतिमा को पुनः स्थापित कर उसी की पूजा करते हैं। हमेशा इस बात का विशेष ध्यान रखें कि माता रानी की तस्वीर या प्रतिमा को घर की पूर्व और उत्तर दिशा सबसे अधिक शुभ होती हैं। इन दोनों ही दिशाओं में सबसे अधिक सकारात्मक उर्जा पाई जाती हैं, जिसकी वजह से इस दिशा में माता को रखकर पूजा करना शुभ हो जाता हैं। पंडित जी बताते है कि प्रतिमा को घर के जिस स्थान पर रखते हैं उसका बहुत महत्त्व होता हैं। इसीलिए हमेशा पूर्व और उत्तर दिशा में ही प्रतिमा को रखें।

pandit ji

इस दिशा में न लगाएं प्रतिमा

पंडित जी बताते है कि घर में कभी भी दक्षिण दिशा में भूलकर भी माता रानी की तस्वीर नहीं रखना चाहिए। ऐसा मानना है कि दक्षिण दिशा मेंदिशा में सबसे ज्यादा नकारात्मक उर्जा रहती हैं। ऐसे में जब आप माता रानी को इस दिशा में स्थापित करते हैं तो आपके द्वारा की गई पूजा पाठ का फल नहीं मिलता। इसीलिए दक्षिण दिशा में किसी भी भगवान की तस्वीर रखने से बचना चाहिए।

Hindi News / Bhopal / घर की इस दिशा में भूलकर भी ना रखें माता रानी की प्रतिमा, होता हैं बड़ा अपशगुन

ट्रेंडिंग वीडियो