एमपी बीजेपी ने सोशल वॉर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्टर जारी करते हुए लिखा कि कांग्रेस का विनाशकाल vs मोदी सरकार का अमृतकाल। कांग्रेस सरकार के दौरान देश में पीएनजी कनेक्शन की संख्या सिर्फ 22.3 लाख थी। जबकि, बीजेपी सरकार में यह बढ़कर 1.19 करोड़ हो गई।
कांग्रेस ने जवाब देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि ‘पहली नौकरी पक्की’। हर शिक्षित युवा को 1 लाख रूपए की अप्रेंटसशिप का अधिकार। एक तरफ बीजेपी है जो जनता के लिए किए गए कामों के आधार पर वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस लगातार बीजेपी को बेरोजगारी, मंहगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। जनता अपना सपोर्ट किसे देती है ये तो 4 जून को ही पता लगेगा।