धार्मिक माहौल को बरकरार रखना है लक्ष्य
सीएम मोहन यादव ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि ‘हमारी सरकार गंभीरता से सोच रही है कि ‘हमें अपनी नीति में संशोधन करते हुए धार्मिक नगरों में शराब बंदी लागू करने की तैयारी कर रही है।’ उन्होंने कहा कि ‘धार्मिक माहौल को लेकर लोगों की शिकायतों का समाधान करने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। हम इस मामले में गंभीर हैं और जल्द ही इस संबंध में निर्णय लेंगे। साइबर ठगी से कैसे बचें, पुलिस कमिश्नर ने दिए टिप्स साधू -संतों से भी लिया गया सुझाव
सीएम ने कहा कि ‘शराब केवल धार्मिक क्षेत्रों और मंदिर क्षेत्रों के बाहर वाले क्षेत्र में ही बेची जा सकेगी। इस मामले में सभी साधू-संतों से भी सुझाव लिया गया है।’ बता दें कि काफी समय से राज्य की धार्मिक नगरियों में शराब को बैन किए जाने की मांग की जा रही थी। अब सभी सुझावों और चर्चाओं के बाद मध्य प्रदेश की सरकार धार्मिक शहरों में शराब बंदी की तैयारी कर रही है।