15 दिन पहले पुलिस द्वारा भोपाल के जहांगीराबाद स्थित मकान से महिला का रेस्क्यू किया गया था, जिसके बाद इलाज के लिए पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन मंगलवार तड़के इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है।
16 साल से कैद थी महिला
बता दें कि आज से करीब 15 दिन पहले पीड़िता के पिता किशन लाल साहू की शिकायत पर पुलिस ने रानू नामक महिला का रेस्क्यू किया था। इस दौरान महिला की स्थिति देख पुलिस भी सन्न गई। बिस्तर पर पड़ी रानू का शरीर सिर्फ हड्डियों का ढांचा मात्र लग रहा था। 40 से भी कम उम्र की रानू का वजन महज 25 किलों था। महिला अपने ही घर के एक कमरें में 16 सालों से कैद थी। ये भी पढ़ें –
पिता की शादी से जलता था बेटा, उठाया ऐसा कदम, सुनकर कांप जाएगी रूह पड़ोसियों ने दी थी जानकारी
पीड़िता के पिता किशन लाल साहू ने जानकारी दी थी कि साल 2006 में उनकी बेटी रानू साहू का विवाह भोपाल में हुआ था। 2008 के बाद से रानू के ससुराल वाले उसे मायके आने नहीं देते थे। और नहीं घर पर उससे मिलने ही दिया करते थे। पड़ोसियों ने रानू की इस हालत की जानकारी दी। जिसके बाद महिला थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ रानू को प्रताड़ित करने की शिकायत की गई थी।