scriptLadli Behna Yojana: लाड़ली बहना ध्यान दें..कभी भी खाते में आ सकते हैं रूपए | Ladli Behna Yojana november installment 18th Kist big update | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना ध्यान दें..कभी भी खाते में आ सकते हैं रूपए

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त के तौर पर जल्द ही खातों में डाले जाएंगे 1250 रूपए…।

भोपालNov 07, 2024 / 06:30 pm

Shailendra Sharma

ladli behna yojna
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी लाड़ली बहनों के लिए एक जरूरी खबर है। लाड़ली बहना योजना की नवंबर महीने में दी जाने वाली 18वीं किस्त जल्द ही लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। बता दें कि हर महीने की 10 तारीख तक लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी बहनों के खातों में सरकार पैसे ट्रांसफर करती है और इस बार भी 10 नवंबर से पहले लाड़ली बहना योजना की किस्त आने की संभावना है।

10 नवंबर को है रविवार

हर महीने की 10 तारीख तक प्रदेश सरकार लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर कर देती है लेकिन इस नवंबर के महीने में 10 तारीख को रविवार पड़ रहा है इसलिए 8 या 9 नवंबर को किस्त जारी होने की उम्मीद है। बता दें कि मध्य प्रदेश में 1 करोड़ 29 लाख से ज्यादा महिलाएं लाड़ली बहना योजना का लाभ उठा रही हैं। जिनके खातों में हर महीने 1250 रुपए डाले जाते हैं। लाड़ली बहना योजना की शुरुआत पिछले साल 5 मार्च 2023 को हुई थी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये योजना प्रदेश में लागू की थी।

यह भी पढ़ें

एमपी में पूर्व गृहमंत्री और भाजपा विधायक पर पुलिस रख रही खुफिया नजर ! डिप्टी सीएम से की शिकायत


किस्त जल्दी आने के लगाए जा रहे थे कयास

त्यौहारों के कारण लाड़ली बहना योजना की किस्त पहले जारी की जा चुकी हैं इसलिए इस बार भी दिवाली और छठ का पर्व होने के कारण लाड़ली बहना योजना की किस्त जल्दी आने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब 10 तारीख नजदीक है तो लाड़ली बहनाओं के खातों में भी जल्दी आ सकती है।

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना ध्यान दें..कभी भी खाते में आ सकते हैं रूपए

ट्रेंडिंग वीडियो