मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरु हो रहा है। विधानसभा के मानसून सत्र में 3 जुलाई को प्रदेश का नियमित बजट पेश किया जाएगा। बजट में राज्य सरकार की सभी योजनाओं के लिए राशि का प्रावधान किया जाएगा जिसमें लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana भी शामिल है।
यह भी पढ़ें : एमपी में लाड़ली बहनों को 3 हजार देने कांग्रेस का बड़ा त्याग, वेतन भत्ता छोड़ेगे विधायक खास बात यह है कि विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस भी लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana में राशि 3 हजार रुपए करने का मुद्दा उठानेवाली है। मानसून सत्र के लिए विधानसभा सदस्यों ने कुल 4,287 प्रश्न पूछे हैं। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस विधायकों ने लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपए देने संबंधी प्रश्न पर भी सरकार से उत्तर मांगा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी तो कई बार ट्वीट कर राज्य सरकार से लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana की राशि 3 हजार रुपए प्रतिमाह करने की मांग कर चुके हैं।
लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana के अलावा कांग्रेस विधायकों ने किसानों, युवाओं की बेरोजगारी से जुड़े मामलों, गेहूं और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने पर भी सवाल पूछे हैं। 19 दिवसीय मानसून सत्र में कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा की गई घोषणाओं, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग और महिलाओं पर हुए अत्याचार के मामलों पर भी जवाब मांगा है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के कारण प्रदेश का 1 लाख 45 हजार करोड़ रुपए का अंतरिम बजट (लेखानुदान) प्रस्तुत किया था। मानसून सत्र में 2024-25 का पूर्ण बजट प्रस्तुत किया जाएगा। सरकार ने साफ कहा है कि राज्य की किसी भी कल्याणकारी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। इसलिए बजट में लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana सहित सभी योजनाओं के लिए राशि का प्रावधान किया जाएगा।