scriptLadli Behna Yojana: लाड़ली बहना किस्त का आया बड़ा अपडेट, मोबाइल पर आएगा SMS | Ladli Behna Yojana 17th installmen money will come 6 days before Dussehra | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना किस्त का आया बड़ा अपडेट, मोबाइल पर आएगा SMS

Ladli Behna Yojana: 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों को दशहरे से पहले मिलेगी 17वीं किस्त…जानिए कब….

भोपालOct 04, 2024 / 01:48 pm

Astha Awasthi

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। लाड़ली बहनों की खुशी को ध्यान में रखते हुए सीएम मोहन यादव दशहरे से छह दिन पहले लाड़ली बहना योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। जिसके तहत योजना की पात्र महिलाओं को 1250 रुपए खाते के माध्यम से मिलेंगे।
किस्त के रुपए आने पर महिलाओं के अकाउंट में एसएमएस आ जाएगा। नवरात्रि और दशहरा को देखते हुए ये किस्त समय से पहले दी जा रही है।

Ladli Behna Yojana


बता दें कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई एक बड़ी योजना है। इसके तहत हर महीने की 10 तारीख 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों को 1250 रुपए दिए जाते है। लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी।
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को नवरात्रि पर मिलेगी बड़ी खुशखबरी, आ गया अपडेट!


मोबाइल पर आएगा ये मैसेज

लाड़ली बहना योजना की 17वीं किस्त के पैसे डलते ही महिलाओं के खाते में मैसेज आ जाएगा। ये मैसेज ही पुष्टि करेगा कि आपके खाते में योजना के पैसे आ गए है। वैसे आप ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी खाते में आई राशि का स्टेट्स चेक कर सकती है।

ऐसे चेक करें स्टेट्स (Ladli Behna Yojana 17th Installment Status)

  • किस्त का स्टेट्स चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर विजिट करें।
  • होम पेज ओपन होने के बाद दिए गए “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” के लिंक पर क्लिक कर करें।
  • क्लिक करने के बाद नया वेब पेज ओपन होगा, इसमें आवेदन क्रमांक या अपनी सदस्य समग्र आईडी एंटर करके कैप्चा कोड सबमिट करें।
  • अब दिए गए “ओटीपी भेजें” के विकल्प पर क्लिक करके ओटीपी डाले।
  • ओटीपी डालते ही आपको अब तक के लाडली बहन योजना इंस्टॉलमेंट पेमेंट स्टेट्स की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना किस्त का आया बड़ा अपडेट, मोबाइल पर आएगा SMS

ट्रेंडिंग वीडियो