मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास पर्व में कई लोकार्पण और भूमिपूजन किया है। इसी बीच कई योजनाएं भी लागू की है। सीएम शिवराज रक्षाबंधन के पहले प्रदेश की लाड़ली बहनों को तोहफा भी दे सकते हैं। 26 अगस्त को होने वाली लाड़ली बहना सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अफसर को दिशा-निर्देश दे चुके हैं। सीएम शिवराज सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस करते हुए लाड़ली बहना सम्मेलन बुलाने की तैयारी की है। सम्मेलन में लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। योजना में देने वाली राशि 1 हजार से 1250 रुपए होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- अजब फरमान ! इस गांव में नहीं जा सकते मुस्लिम और ईसाई, एंट्री पर लगा बैन, चौंका देगी वजह
सीएम शिवराज की घोषणा
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भविष्य में लाड़ली बहनों को 3000 प्रतिमाह देने तक का वादा किया है। इसके साथ ही, 1 हजार के बाद 1250, फिर 1506, फिर 1750, फिर 2006, फिर 2250 से 2500, फिर 2750, फिर 3000 प्रतिमाह करने की घोषणा कर सकते हैं।