आज उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके सैकड़ों नहीं लाखों फॉलोअर्स हो गए हैं। पंचायत 2 में अपनी सादगी से दर्शकों को लुभाने वाली रिंकी की रियल लाइफ भी आपको अट्रेक्ट कर सकती है। दरअसल रील लाइफ रिंकी ने रियल लाइफ में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। लेकिन एक दोस्त से मामूली बातचीत ने कैसे उनके कॅरियर को नया आसमां दे दिया..पढ़ें रियल लाइफ में रिस्क लेकर रिंकी बन मशहूर हुई जबलपुर की सांविका की ये इंट्रेस्टिंग कहानी…
– अपनी प्राइमरी एजुकेशन जबलपुर से पूरी करने वाली सान्विका ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है।
– पढ़ाई पूरी करने के बाद वे कॅरियर को लेकर कन्फ्यूज थीं और उनके पैरेंट्स भी बेहद परेशान थे।
– एक दिन पेरेंट्स से बंगलुरु में जॉब ऑफर का झूठ बोलकर घर से निकल गईं।
– पंचायत की रिंकी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो 9 से 5 की नौकरी नहीं करना चाहती थीं। इसलिए घर से बंगुलरू नौकरी करने का झूठ बोलकर घर से निकल गईं।
– लेकिन असल में वो अपनी दोस्त के पास मुंबई पहुंच गई थीं।
– सान्विका की ये दोस्त फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं।
– यहां वे एक्टिंग में हाथ आजमाकर सफल नहीं होने पर ऑप्शन बी के साथ कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग में कॅरियर बनाने को तैयार थीं।
– लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
– दोस्त की मदद से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से मिलती रहीं। – जैसे ही पंचायत का ऑडिशन मिला, ऑडिशन में डायरेक्टर का दिल जीत लिया।ये भी पढ़ें : महाकाल की ओर से श्रीराम को लगेगा 5 लाख लड्डुओं का भोग, सीएम ने भी बनाए और पैक किए लड्डू