मानव जाति के विकास का प्रमाण
रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज और बरखेड़ा स्टेशन के बीच भियांपुर गांव के पास रातापानी अभयारण्य में स्थित भीमबेटका मानव जाति के विकास और प्रगति का जीवित प्रमाण हैं।
खोज का श्रेय डॉ. वाकणकर को
भीमबेटका की खोज का श्रेय डॉ. विष्णु वाकणकर को दिया जाता है। वर्ष 1957 में उन्होंने नागपुर जाते समय ट्रेन से इन संरचनाओं को देखा था। इसके बाद वे टीम के साथ यहां पहुंचे थे।